कोरिया: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने नगर पंचायत झगराखंड की सड़कों की मरम्मत की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था. जिसपर संज्ञान में लेते हुए विधायक विनय जायसवाल ने पंद्रह दिन के भीतर सड़क निर्माण का काम शुरू कराने की बात कही है.
सड़कों पर लगातार उड़ रहे धूल से सड़क किनारे रह रहे लोगों को समस्या हो रही था. ETV भारत ने इस मुद्दे को विधायक तक पहुंचाया था. विधायक ने ETV भारत से खास बातचीत में कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर SECL के जीएम से बात की है और 10 से 15 दिनों में सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा.
सड़क बन जाने से सड़क किनारे रह रहे लोगों को धूल, मिट्टी से हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी.