एमसीबी: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मनेंद्रगढ़ में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीजीपीएससी परीक्षा 2021 के रिजल्ट में बड़े घोटाले का आरोप लगाया. नारायण चंदेल ने भूपेश सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश के नौजवानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं. नारायण चंदेल ने रामसेतू को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.
नारायण चंदेल के निशाने पर कांग्रेस: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "कांग्रेस ने तो पहले रामसेतू को नकार दिया था. कहा था कि राम काल्पनिक हैं. रामायण एक कहानी है. कांग्रेसी रामायण को भी नहीं मानते थे और राम को भी नहीं मानते थे. भाजपा ने कांग्रेस को राम को मानने के लिए बाध्य किया है. भाजपा को देखकर कांग्रेसी राम को मान रहे हैं."
सीजीपीएससी एग्जाम में घोटाले का आरोप: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीजीपीएससी एग्जाम रिजल्ट में घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "सीजीपीएससी में बड़ा घोटाला हुआ है. इस प्रदेश में नौजवानों की भावनाओं के साथ भूपेश सरकार ने खिलवाड़ किया है. आने वाले 19 जून को हम युवा मोर्चा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे हैं. वो एक लाख व्यक्ति नहीं, वो एक लाख परिवार हैं. यह कोई छोटा विषय नहीं है."
19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव: सीएम आवास के घेराव से पहले भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी युवाओं से संवाद कर रहे हैं. भाजपा ने प्रदेश के नौजवानों और परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे सभी 19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए अपना समर्थन दें.