ETV Bharat / state

MCB News: भाजपा ने कांग्रेस को राम को मानने के लिए बाध्य किया: नारायण चंदेल - मुख्यमंत्री निवास का घेराव

चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग जारी है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने एक बार फिर भगवान राम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. चंदेल ने कांग्रेस पर रामसेतू और राम को काल्पनिक बताने का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष ने भूपेश सरकार पर सीजीपीएससी में घोटाले का आरोप भी लगाया है.

Narayan chandel targets congress
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 12:07 PM IST

चंदेल ने कांग्रेस पर रामसेतू को लेकर निशाना साधा

एमसीबी: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मनेंद्रगढ़ में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीजीपीएससी परीक्षा 2021 के रिजल्ट में बड़े घोटाले का आरोप लगाया. नारायण चंदेल ने भूपेश सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश के नौजवानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं. नारायण चंदेल ने रामसेतू को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.

नारायण चंदेल के निशाने पर कांग्रेस: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "कांग्रेस ने तो पहले रामसेतू को नकार दिया था. कहा था कि राम काल्पनिक हैं. रामायण एक कहानी है. कांग्रेसी रामायण को भी नहीं मानते थे और राम को भी नहीं मानते थे. भाजपा ने कांग्रेस को राम को मानने के लिए बाध्य किया है. भाजपा को देखकर कांग्रेसी राम को मान रहे हैं."

Chhattisgarh Assembly Election: कांग्रेस की थाली के जवाब में कितनी कारगर होगी भाजपा की टिफिन पार्टी !
BJP Biperjoy Cyclone Plan : बीजेपी के साइक्लोन में उड़ जाएगी कांग्रेस,नारायण चंदेल का दावा
Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में डीलिस्टिंग का मुद्दा भी रहेगा हावी

सीजीपीएससी एग्जाम में घोटाले का आरोप: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीजीपीएससी एग्जाम रिजल्ट में घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "सीजीपीएससी में बड़ा घोटाला हुआ है. इस प्रदेश में नौजवानों की भावनाओं के साथ भूपेश सरकार ने खिलवाड़ किया है. आने वाले 19 जून को हम युवा मोर्चा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे हैं. वो एक लाख व्यक्ति नहीं, वो एक लाख परिवार हैं. यह कोई छोटा विषय नहीं है."

19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव: सीएम आवास के घेराव से पहले भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी युवाओं से संवाद कर रहे हैं. भाजपा ने प्रदेश के नौजवानों और परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे सभी 19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए अपना समर्थन दें.

चंदेल ने कांग्रेस पर रामसेतू को लेकर निशाना साधा

एमसीबी: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मनेंद्रगढ़ में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीजीपीएससी परीक्षा 2021 के रिजल्ट में बड़े घोटाले का आरोप लगाया. नारायण चंदेल ने भूपेश सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश के नौजवानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं. नारायण चंदेल ने रामसेतू को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.

नारायण चंदेल के निशाने पर कांग्रेस: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "कांग्रेस ने तो पहले रामसेतू को नकार दिया था. कहा था कि राम काल्पनिक हैं. रामायण एक कहानी है. कांग्रेसी रामायण को भी नहीं मानते थे और राम को भी नहीं मानते थे. भाजपा ने कांग्रेस को राम को मानने के लिए बाध्य किया है. भाजपा को देखकर कांग्रेसी राम को मान रहे हैं."

Chhattisgarh Assembly Election: कांग्रेस की थाली के जवाब में कितनी कारगर होगी भाजपा की टिफिन पार्टी !
BJP Biperjoy Cyclone Plan : बीजेपी के साइक्लोन में उड़ जाएगी कांग्रेस,नारायण चंदेल का दावा
Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में डीलिस्टिंग का मुद्दा भी रहेगा हावी

सीजीपीएससी एग्जाम में घोटाले का आरोप: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीजीपीएससी एग्जाम रिजल्ट में घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "सीजीपीएससी में बड़ा घोटाला हुआ है. इस प्रदेश में नौजवानों की भावनाओं के साथ भूपेश सरकार ने खिलवाड़ किया है. आने वाले 19 जून को हम युवा मोर्चा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे हैं. वो एक लाख व्यक्ति नहीं, वो एक लाख परिवार हैं. यह कोई छोटा विषय नहीं है."

19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव: सीएम आवास के घेराव से पहले भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी युवाओं से संवाद कर रहे हैं. भाजपा ने प्रदेश के नौजवानों और परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे सभी 19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए अपना समर्थन दें.

Last Updated : Jun 14, 2023, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.