कोरिया: इन दिनों कोरिया के नायब तहसीलदार कोरोना की जंग में दिन रात अपना योगदान दे रहे हैं. वह लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक कर रहे हैं. इसके लिए वह कोरिया जिले के दूर दराज के इलाकों में लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इनके साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के पास पहुंच रही है और निवासियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. लोग भी कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे हैं.
'जागरुकता से हारेगा कोरोना'
नायब तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव दूर दराज के इलाकों में घर घर जा रहे हैं और लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने कुड़कु जनजाति के लोगों को भी टीकाकरण की जानकारी दी है. इसके साथ ही वह कोरोना टीका के बारे में विस्तार से लोगों को बता रहे हैं.
गरियाबंद कलेक्टर ने वीडियो के जरिए बताया कैसे गांव में फैल रहा कोरोना
तहसीलदार कर रहे लोगों को जागरूक
तहसीलदार ने यहां बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और साबुन से हाथ धोने की जानकारी लोगों को दी जा रही है. नायब तहसीलदार के कार्यों की तारीफ चारों ओर हो रही है. हर लोग उनके इस काम की तारीफ कर रहे हैं. समय समय पर तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव जांच का काम भी कर रहे हैं. जांच कार्य के दौरान कई दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन कर सामानों की बिक्री कर रहे थे. जिन्हें उन्होंने समझाया और आगे से ऐसी गलती नहीं करने की उन्होंने हिदायत दी.