कोरिया: विधायक गुलाब कमरो ने सोमवार को वर्षों से मांग की जा रही सड़क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया है. सड़क निर्माण का काम मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 98 लाख 33 हजार की लागत से ग्राम पंचायत साल्ही से बिछली तक किया जाएगा.
कोरिया जिले के साल्ही ग्राम पंचायत में बहुप्रतीक्षित सड़क का सोमवार को भूमिपूजन किया गया, जिससे ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह, जनपद अध्यक्ष विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य बी कृष्णा, सरपंच साल्ही रामबाई श्याम, सरपंच डंगोरा भारत सिंह सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे.
पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी सड़क
बता दें कि ग्राम पंचायत में सड़कें पूरी तरह जर्जर हो गई थी, जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. सड़क निर्माण के लिए कई वर्षों से मांग की जा रही थी. जो अब जाकर पूरी हुई है.