ETV Bharat / state

शादी समारोह में जमकर थिरके विधायक गुलाब कमरो, तेजी से हो रहा वीडियो वायरल - koriya district

सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत से विधायक गुलाब कमरो का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे विधायक कमरो ने 'हमर पारा तुंहर पारा' की गाने में जमकर ठुमके लगाए.

mla-gulab-kamro-dance-video-viral
शादी समारोह में जमकर थिरके विधायक गुलाब कमरो
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 6:42 PM IST

मनेंद्रगढ़/कोरिया: अपने चिर परिचित अंदाज के लिए मशहूर भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. एक शादी समारोह के दौरान विधायक अपने आपको नहीं रोक पाए और उन्होंने जमकर ठुमके लगाए.

शादी समारोह में जमकर थिरके विधायक गुलाब कमरो

पढ़ें- आदिवासी सॉग पर थिरके विधायक गुलाब कमरो

शादी समारोह में थिरके विधायक कमरो

सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत से विधायक गुलाब कमरो बीते दिनों घुटरा में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान शादी समारोह में आर्केस्ट्रा वाले गीत-संगीत की प्रस्तुती दे रहे थे. इस दौरान सरगुजा क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय गीत 'हमर पारा तुंहर पारा' की धुन बजी तो विधायक गुलाब कमरो खुद को रोक नहीं पाए. गाने पर विधायक कमरो जमकर थिरके

पढ़ें- VIDEO: बच्चे को गोद में लेकर थिरके विधायक गुलाब कमरो, गाया कर्मा गीत

लोगों ने की विधायक के डांस की तारीफ

सरगुजा क्षेत्र का लोकप्रिय गीत 'हमर पारा तुंहर पारा' क्षेत्र की संस्कृति की एक झलक पेश करती है. यही वजह है कि कमरों के पैर थिरक पड़े. समारोह में मौजूद ग्रामीणों ने अपने विधायक डांस देख खूब तारीफ की.

मनेंद्रगढ़/कोरिया: अपने चिर परिचित अंदाज के लिए मशहूर भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. एक शादी समारोह के दौरान विधायक अपने आपको नहीं रोक पाए और उन्होंने जमकर ठुमके लगाए.

शादी समारोह में जमकर थिरके विधायक गुलाब कमरो

पढ़ें- आदिवासी सॉग पर थिरके विधायक गुलाब कमरो

शादी समारोह में थिरके विधायक कमरो

सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत से विधायक गुलाब कमरो बीते दिनों घुटरा में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान शादी समारोह में आर्केस्ट्रा वाले गीत-संगीत की प्रस्तुती दे रहे थे. इस दौरान सरगुजा क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय गीत 'हमर पारा तुंहर पारा' की धुन बजी तो विधायक गुलाब कमरो खुद को रोक नहीं पाए. गाने पर विधायक कमरो जमकर थिरके

पढ़ें- VIDEO: बच्चे को गोद में लेकर थिरके विधायक गुलाब कमरो, गाया कर्मा गीत

लोगों ने की विधायक के डांस की तारीफ

सरगुजा क्षेत्र का लोकप्रिय गीत 'हमर पारा तुंहर पारा' क्षेत्र की संस्कृति की एक झलक पेश करती है. यही वजह है कि कमरों के पैर थिरक पड़े. समारोह में मौजूद ग्रामीणों ने अपने विधायक डांस देख खूब तारीफ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.