कोरियाः भूस्खलन के बाद से बंद पड़े स्टेट बैंक की हल्दीबाड़ी शाखा को जल्द प्रारंभ किए जाने की व्यापारियों ने मांग की है. जिसको लेकर व्यापारी संघ ने स्टेट बैंक के प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही मेन गेट के सामने खड़े होकर सभी व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया और आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
पूर्व में व्यापारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्य रोको आंदोलन की चेतावनी दी थी. जहां से हल्दीबाड़ी बैंक ऑफ इंडिया का अस्थायी रूप से संचालन किया जा रहा है, वहां के मेन गेट पर खड़े होकर व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. व्यापारी संघ ने अपने ज्ञापन में कहा है कि हल्दीबाड़ी के कलशी दफाई में हुए भूस्खलन के बाद से स्टेट बैंक आफ इंडिया की हल्दीबाड़ी ब्रांच को बैंक प्रबंधन ने बंद कर दिया, लेकिन महीना बीत जाने के बाद भी बैंक को खोला नहीं गया है.
व्यापारी से करोड़ों की ठगी करने वाला शक्कर कारोबारी गिरफ्तार
बैंक नहीं खुला तो व्यापारी बंद करवाएंगे खाता
हल्दीबाड़ी के व्यापारियों और यहां के श्रमिक रहवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर व्यापारियों ने शाखा को जल्द हल्दीबाड़ी में संचालित करने के लिए ज्ञापन सौंपा है. साथ ही हल्दीबाड़ी के लगभग 500 खाताधारियों ने कहा है कि यदि स्टेट बैंक नहीं खुलेगा तो हम व्यापारी अपना-अपना खाता बंद करा लेंगे.