कोरियाः जिला विभाजन के विरोध में कोरिया बचाव संगठन का धरना-प्रदर्शन छठें दिन भी जारी रहा. युवा व्यपारियों, महिलाओं में काफी उत्साह दिखा. मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाए जाने की घोषणा के बाद पूरे कोरिया जिले में उफान आ गया है. जिले की सुख शांति जैसे भंग सी हो गई है. लोग जिले के बंटवारे के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं.
कोरिया जिला वैसे तो काफी शांति प्रिय जिला माना जाता है. यहां के लोग काफी शांति प्रिय माने जाते हैं. पर अब कोरिया जिले के लोग आपनी अस्तित्व की लड़ाई के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. कोरिया बचाव मंच का समर्थन देने भी हर दिन लोग आ रहे हैं. कोरिया जिले के कोने-कोने से लोग धरनास्थल पर आ रहे हैं. फिर वो सोनहत हों या खड़गवां या बचरा पोड़ी या पटना, सभी जगह के लोग धरना-प्रदर्शन में शामिल होने पहुंच रहे हैं.
बृहस्पति सिंह ने टीएस सिंहदेव को कहा- होशियार आदमी, बाबा ने कुछ इस तरह दिया जवाब
कोरिया बचाव मंच के बैनर तले निकला मशाल जुलूस
इसी तारतम्य में कोरिया बचाव मंच के द्वारा शाम 5 बजे नए नगर पालिका कॉम्प्लेक्स से भव्य मशाल रैली निकाली गई. मशाल रैली नगर पालिका कॉम्लेक्स से घड़ी चौक होते हुए फव्वारा चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए अंत मे हाई स्कूल में सम्पन्न हुई. मशाल रैली में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.