मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: राष्ट्रीय एकता दिवस पर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में भरतपुर क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो व मनेंद्रगढ़ के विधायक विनय जायसवाल सहित जिले के कलेक्टर पी एस ध्रुव, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष सहित जिले के अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
मनेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय एकता दिवस पर मैराथन दौड़: देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर देशभर में आज राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जगह जगह एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में नवगठित जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतुपर में भी एकता दौड़ आयोजित की गई. जिसमें भरतपुर विधायक गुलाब कमरो और मनेंद्रगढ़ विधायक ने हरि झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. इस अवसर पर जिले के दोनों विधायक व जिले के कलेक्टर और एसपी ने भगत सिंह तिराहे से लेकर स्वामी आत्मानंद स्कूल तक बच्चों के साथ दौड़ लगाई. कार्यक्रम का समापन स्वामी आत्मानंद स्कूल में शपथ लेने के बाद किया गया.
सरदार पटेल की जयंती पर पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दी श्रद्धांजलि
क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय एकता दिवस: राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. पटेल ने कई रियासतों को भारत संघ में शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.