कोरिया: खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जिले के मिनी स्टेडियम में मैराथन दौड़ का आयोजन किया. जिसमें पुरुषों के लिए 20 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 10 किमी का दौड़ रखा गया था. कोरिया के पांचों विकासखंड से प्रतिभागियों ने दौड़ में चयनित होकर जिला स्तरीय मैराथन में हिस्सा लिया. जिसमे महिला वर्ग में कुल 86 और पुरुष वर्ग में 76 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
महिला और पुरुष दोनों के लिए प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार 2500 रुपए और तीसरा पुरुस्कार 1500 रुपए दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह और जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे.
सभी प्रतिभागी जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर मिनी स्टेडियम से दौड़ते हुए घड़ी चौक, फव्वारा तिराहा, जिला अस्पताल से कंचनपुर मोड़, बुढ़ार छात्रावास से आगे कंचनपुर स्कूल से वापस मिनी स्टेडियम बैकुण्ठपुर पहुंचे. मैराथॉन के बाद सभी विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया गया, जिसमें मोमेंटो के साथ इनाम की राशि भी शामिल थी.