कोरिया: बीते कुछ सालों में जिले के क्राइम रिकॉर्ड में बढ़ोतरी हुई है. यहां हत्या, लूट, चोरी आदि की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं. पटना थाना अंतर्गत कसरा गांव में दहेज के सामान को लेकर हुए विवाद में ससुरालवालों ने लड़की के पिता की हत्या कर दी.
दहेज के सामान को लेकर हुआ विवाद
मृतक का नाम अम्बिका साहू बताया जा रहा है. बीती शाम अम्बिका साहू अपनी बेटी के ससुराल गए थे. बेटी को दहेज में दिए समान वापस मांगने पर बेटी के ससुराल पक्षवालों से उनका झगड़ा हो गया. आवेश में आकर अम्बिका साहू के दामाद ने अपने ससुर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि उसके माता-पिता ने भी लाठी-डंडों से बेरहमी से अम्बिका को पीटना शुरू कर दिया. इससे अम्बिका की मौके पर ही मौत हो गई.
बढ़ रहा है क्राइम का ग्राफ
बता दें कि जिला सूरजपुर के बंजा गांव के रहने वाले अंबिका साहू ने अपनी बेटी की शादी कसरा में की थी. बेटी और दामाद में अनबन होने की वजह से अम्बिका दहेज का सामान वापस लेने अपने बेटी के घर कसरा पहुंचे थे. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्यारे दामाद और उसके माता-पिता को हिरासत में ले लिया है. बहरहाल इस तरह की घटनाओं से साफ है कि जिले में लगातार क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ते जा रहा है.