ETV Bharat / state

कोरिया : भालू के हमले से युवक की मौत, प्रशासन अब भी चुप

चिरमिरी के नवापारा में देर रात भालू के हमले से एक युवक की मौत हो गई. चिरमिरी में लगातार भालू के हमले से मौत हो रही है, वहीं वन विभाग और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है.

भालू के हमले से युवक की मौत
भालू के हमले से युवक की मौत
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 8:33 PM IST

कोरिया : नगर निगम चिरमिरी वार्ड नंबर 01 नवापारा में देर रात भालू के हमले से एक युवक की मौत हो गई, जिससे वार्ड वासियों में डर का माहौल बना हुआ है. चिरमिरी नगर निगम में आए दिन भालू के हमले की घटना सामने आ रही है. कई बार भालू के हमले से इंसानों की मौत भी हो जा रही है. लेकिन अबतक वन विभाग की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है.

बता दें की चिरमिरी में आए दिन रहवासी इलाकों में भालू दिखते रहते हैं. ऐसे में रात तकरीबन 10:30 बजे एक बाड़ी में भालू का बच्चा तारों में फंस गया था, जिसे देखने वहां लोग जमा हो रहे थे. इसी दौरान मनोज देवांगन पर भालू ने हमला कर दिया. इसके बाद 5 से 6 भालू ने उस व्यक्ति को खींचते हुए खेत की ओर ले जाकर उसी बूरी तरह घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में बड़ी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक को भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें : कोरिया: युवक पर भालू ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

आए दिन भालू चिरमिरी नगर निगम के रिहायशी इलाकों में भालू घुस रहे हैं, जिससे उनका सामना इंसानों से हो रहा है. भालू अक्सर जंगल से खाने की तलाश में शहर की ओर रुख करते हैं और इंसानों को देखकर उन पर हमला कर रहे हैं. वन विभाग की ओर से अबतक कारगर कदम नहीं उठाने से भालू का आतंक बढ़ रहा है. लोगों में डर भी है. पिछले दिनों हल्दीबाड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें भालू ने पेट्रोल पंप पर आकर भालू पर हमला कर दिया था.

पिछले 2 महीने में हुई भालू की मौत

  • 3 सितंबर को करंट की चपेट में आने से भालू की मौत हो गई थी.
  • 10 अगस्त को भोजन की तलाश में भटककर गांव पहुंचा भालू कुएं में डूबने से मौत हो गई.
  • 4 अगस्त को महासमुंद में तार बिछाकर भालू का शिकार किया गया.

भालू से कैसे करें बचाव

  • जंगलों में कोशिश करें अकेले कभी न जाएं और समूह में हमेशा एक दूसरे से करीब रहें.
  • अंधेरी झाड़ी, पथरीले टीले, पहाड़ी और गुफाओं के नजदीक न जाएं.
  • सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद जंगल में लकड़ी इकठ्ठा करने न जाएं.
  • जंगली रास्तों से गुजरते वक्त आवाज करते रहें, जिससे इंसान के आवाज के डर से जानवर खुद ही दूर चले जाएं.
  • अगर आपके सामने भालू आ जाए तो शोर न मचाएं और न ही तेज भागने की कोशिश करें. भालू की तरफ मुंह करते हुए पीछे की ओर चलते रहे जबतक कि एक सुरक्षित दूरी न बन जाए.
  • भालू से सीधे आंख से आंख न मिलाएं, लेकिन उसकी हरकतों पर नजर रखें. हड़बड़ी बिलकुल न करें, इससे जानवर घबरा कर हमला कर सकता है.
  • अगर आप अकेले हैं और भालू हमला कर देता है तो उससे लड़ने की कोशिश न करें और न ही भागने की कोशिश करें. अपने दोनों हाथों को कंधे के पीछे ले जाकर इस तरह फंसाएं कि आपकी दोनों कोहनी आपके माथे के सामने रहे और आपकी गर्दन आपके हाथों के बनाएं सुरक्षा-कवच से ढंका रहे. साथ ही साथ अपने दोनों घुटनों को माथे के करीब ले आकर अपने आप को गेंदनुमा बना लें और एक दिशा में लेट जाएं.
  • इस बात का हमेशा ध्यान रखिये भालू आपको शिकार करने के लिए हमला नहीं करता है. वह ज़्यादा से ज़्यादा आपको नाखून मारेगा या दांत से काटेगा सिर्फ ये जांचने के लिए कि आपसे उसे खतरा तो नहीं है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें की एक बार भालू ने हमला कर दिया तो हिलना डुलना बंद कर दें. गेंदनुमा मुद्रा में ही पड़े रहें. भालू आपको नाखूनों से वार करने के बाद खुद ही चला जाएगा.
  • इसके बाद भी तुरंत न बैठे और न ही खड़े हों, इससे आप पर फिर से हमला हो सकता है. भालू के दूर जाने के बाद ही कोई हरकत करें.
  • अगर आपको आपके आसपास भालू के होने की आशंका है तो सबसे पहले वन विभाग को सूचित करें.

कोरिया : नगर निगम चिरमिरी वार्ड नंबर 01 नवापारा में देर रात भालू के हमले से एक युवक की मौत हो गई, जिससे वार्ड वासियों में डर का माहौल बना हुआ है. चिरमिरी नगर निगम में आए दिन भालू के हमले की घटना सामने आ रही है. कई बार भालू के हमले से इंसानों की मौत भी हो जा रही है. लेकिन अबतक वन विभाग की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है.

बता दें की चिरमिरी में आए दिन रहवासी इलाकों में भालू दिखते रहते हैं. ऐसे में रात तकरीबन 10:30 बजे एक बाड़ी में भालू का बच्चा तारों में फंस गया था, जिसे देखने वहां लोग जमा हो रहे थे. इसी दौरान मनोज देवांगन पर भालू ने हमला कर दिया. इसके बाद 5 से 6 भालू ने उस व्यक्ति को खींचते हुए खेत की ओर ले जाकर उसी बूरी तरह घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में बड़ी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक को भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें : कोरिया: युवक पर भालू ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

आए दिन भालू चिरमिरी नगर निगम के रिहायशी इलाकों में भालू घुस रहे हैं, जिससे उनका सामना इंसानों से हो रहा है. भालू अक्सर जंगल से खाने की तलाश में शहर की ओर रुख करते हैं और इंसानों को देखकर उन पर हमला कर रहे हैं. वन विभाग की ओर से अबतक कारगर कदम नहीं उठाने से भालू का आतंक बढ़ रहा है. लोगों में डर भी है. पिछले दिनों हल्दीबाड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें भालू ने पेट्रोल पंप पर आकर भालू पर हमला कर दिया था.

पिछले 2 महीने में हुई भालू की मौत

  • 3 सितंबर को करंट की चपेट में आने से भालू की मौत हो गई थी.
  • 10 अगस्त को भोजन की तलाश में भटककर गांव पहुंचा भालू कुएं में डूबने से मौत हो गई.
  • 4 अगस्त को महासमुंद में तार बिछाकर भालू का शिकार किया गया.

भालू से कैसे करें बचाव

  • जंगलों में कोशिश करें अकेले कभी न जाएं और समूह में हमेशा एक दूसरे से करीब रहें.
  • अंधेरी झाड़ी, पथरीले टीले, पहाड़ी और गुफाओं के नजदीक न जाएं.
  • सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद जंगल में लकड़ी इकठ्ठा करने न जाएं.
  • जंगली रास्तों से गुजरते वक्त आवाज करते रहें, जिससे इंसान के आवाज के डर से जानवर खुद ही दूर चले जाएं.
  • अगर आपके सामने भालू आ जाए तो शोर न मचाएं और न ही तेज भागने की कोशिश करें. भालू की तरफ मुंह करते हुए पीछे की ओर चलते रहे जबतक कि एक सुरक्षित दूरी न बन जाए.
  • भालू से सीधे आंख से आंख न मिलाएं, लेकिन उसकी हरकतों पर नजर रखें. हड़बड़ी बिलकुल न करें, इससे जानवर घबरा कर हमला कर सकता है.
  • अगर आप अकेले हैं और भालू हमला कर देता है तो उससे लड़ने की कोशिश न करें और न ही भागने की कोशिश करें. अपने दोनों हाथों को कंधे के पीछे ले जाकर इस तरह फंसाएं कि आपकी दोनों कोहनी आपके माथे के सामने रहे और आपकी गर्दन आपके हाथों के बनाएं सुरक्षा-कवच से ढंका रहे. साथ ही साथ अपने दोनों घुटनों को माथे के करीब ले आकर अपने आप को गेंदनुमा बना लें और एक दिशा में लेट जाएं.
  • इस बात का हमेशा ध्यान रखिये भालू आपको शिकार करने के लिए हमला नहीं करता है. वह ज़्यादा से ज़्यादा आपको नाखून मारेगा या दांत से काटेगा सिर्फ ये जांचने के लिए कि आपसे उसे खतरा तो नहीं है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें की एक बार भालू ने हमला कर दिया तो हिलना डुलना बंद कर दें. गेंदनुमा मुद्रा में ही पड़े रहें. भालू आपको नाखूनों से वार करने के बाद खुद ही चला जाएगा.
  • इसके बाद भी तुरंत न बैठे और न ही खड़े हों, इससे आप पर फिर से हमला हो सकता है. भालू के दूर जाने के बाद ही कोई हरकत करें.
  • अगर आपको आपके आसपास भालू के होने की आशंका है तो सबसे पहले वन विभाग को सूचित करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.