कोरिया: जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र के तरतोरा गांव में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया है .
जानकारी के मुताबिक प्रेमी जोड़े का शव जंगल में पेड़ से लटकते मिला है. बताया जा रहा है दोनों ने पेड़ में फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या की है. पुलिस के मुताबिक फांसी लगाने वाले लड़के का नाम राजभान बताया जा रहा है, जो कि तरतोरा गांव में रहता था. जबकि लड़की की पहचान मोहन टोला गांव के रहने वाले कमल प्रसाद की बेटी के रूप में किया गया है.
पढ़ें: जांजगीर चांपा: साकर गांव में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
लोगों के मुताबिक तरतोरा गांव के बांध के पास स्थित जंगल में पेड़ की एक ही डाली में दोनों ने फांसी लगाई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव के कई लोग जंगल में इकट्ठा हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक प्रेमी जोड़े के अज्ञात करने के पीछे के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है.
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही आत्महत्या की घटना
प्रदेश में आत्महत्या के केस बढ़ते ही जा रहे है. रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिले से आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसा ही मामला कोरिया में पहले भी हो चुका है, जहां प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हो. 2 जुलाई को कोरिया के जनकपुर थाना के देवगढ़ (छपरापारा) में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिससे इलाके में हड़कंप मचा गया था. दोनों ने प्रधानमंत्री आवास में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी.
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के नवीनतम आंकड़े
भारत में 2018 के मुकाबले 2019 में आत्महत्या के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 2019 में भारत में 1,39,123 आत्महत्याएं हुईं, जबकि 2018 में 1,34,516 आत्महत्या के मामले सामने आए थे. आंकड़ों के मुताबिक, भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में आत्महत्या दर (10.4) की तुलना में शहरों में आत्महत्या दर (13.9) अधिक है. पारिवारिक समस्या (शादी से संबंधित समस्याओं के अलावा) (32.4%), विवाह संबंधी समस्या (5.5%) और बीमारी (17.1%) के कारण वर्ष 2019 में देश में कुल 55 प्रतिशत मामले आत्महत्याओं के हैं. पुरुष और महिला आत्महत्या का अनुपात 70.2: 29.8 था.