ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर कोरिया में 11 अप्रैल से लॉकडाउन

कोरिया में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. जिसकी वजह से प्रशासन ने 11 अप्रैल से शहर में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.

lockdown imposed in koriya district
कोरिया में लॉकडाउन की घोषणा
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:49 PM IST

कोरिया: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिले में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य चीजें प्रतिबंधित रहेंगी.

प्रदेश भर में कुछ हफ्तों से लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में कोरिया जिले में भी संक्रमितों की संख्या 100 के पार हो रही है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने संक्रमित एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. बावजूद इसके नियमों की अवहेलना और संक्रमितों में इजाफा देखने मिला. जिसके बाद प्रशासन ने जिले को पूरी तरह से सील कर पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.

11अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन

जिले में 11अप्रैल शाम 4 बजे से 19 अप्रैल शाम 6 बजे तक लॉकडाउन होगा. दूध बेचने वाले सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम 5 से 6:30 बजे तक दूध बेच सकेंगे. वहीं गैस एजेंसियों को ऑनलाइन बुकिंग और सिलेंडर की होम डिलीवरी करनी होगी.

लॉकडाउन के दूसरे दिन रायपुर की सड़कें हुई वीरान

प्रदेश में कोरोना बेकाबू
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर 63 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या ने 11 हजार का आंकड़ा पार कर लिया. अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हजार 868 हो गई है. रायपुर में 2,622 नए मरीजों की पहचान हुई है.

कोरिया समेत इन जिलों में लॉकडाउन

जिलाकब सेकब तक
दुर्ग6 अप्रैल14 अप्रैल
रायपुर9 अप्रैल19 अप्रैल
राजनांदगांव10 अप्रैल19 अप्रैल
बालोद10 अप्रैल19 अप्रैल
बेमेतरा10 अप्रैल19 अप्रैल
जशपुर11 अप्रैल18 अप्रैल
बलौदाबाजार11 अप्रैल21 अप्रैल

9 अप्रैल के कोरोना आंकड़े

नए एक्टिव केस11,447
कुल एक्टिव केस76868
अबतक कुल पॉजिटिव408678
शक्रवार को मौत63
अबतक कुल मौत4654

कोरिया: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिले में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य चीजें प्रतिबंधित रहेंगी.

प्रदेश भर में कुछ हफ्तों से लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में कोरिया जिले में भी संक्रमितों की संख्या 100 के पार हो रही है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने संक्रमित एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. बावजूद इसके नियमों की अवहेलना और संक्रमितों में इजाफा देखने मिला. जिसके बाद प्रशासन ने जिले को पूरी तरह से सील कर पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.

11अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन

जिले में 11अप्रैल शाम 4 बजे से 19 अप्रैल शाम 6 बजे तक लॉकडाउन होगा. दूध बेचने वाले सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम 5 से 6:30 बजे तक दूध बेच सकेंगे. वहीं गैस एजेंसियों को ऑनलाइन बुकिंग और सिलेंडर की होम डिलीवरी करनी होगी.

लॉकडाउन के दूसरे दिन रायपुर की सड़कें हुई वीरान

प्रदेश में कोरोना बेकाबू
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर 63 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या ने 11 हजार का आंकड़ा पार कर लिया. अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हजार 868 हो गई है. रायपुर में 2,622 नए मरीजों की पहचान हुई है.

कोरिया समेत इन जिलों में लॉकडाउन

जिलाकब सेकब तक
दुर्ग6 अप्रैल14 अप्रैल
रायपुर9 अप्रैल19 अप्रैल
राजनांदगांव10 अप्रैल19 अप्रैल
बालोद10 अप्रैल19 अप्रैल
बेमेतरा10 अप्रैल19 अप्रैल
जशपुर11 अप्रैल18 अप्रैल
बलौदाबाजार11 अप्रैल21 अप्रैल

9 अप्रैल के कोरोना आंकड़े

नए एक्टिव केस11,447
कुल एक्टिव केस76868
अबतक कुल पॉजिटिव408678
शक्रवार को मौत63
अबतक कुल मौत4654
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.