ETV Bharat / state

चिरमिरी नगर पालिका निगम के कामों में महापौर और विधायक का हस्तक्षेप

चिरमिरी नगर पालिका निगम में स्थानीय विधायक के हस्ताक्षेप को लेकर निगम के नेता विपक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. नेता विपक्ष ने महापौर और स्थानीय विधायक विनय जायसवाल पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.

Chirmiri Municipal Corporation
चिरमिरी नगर पालिका निगम
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:05 PM IST

कोरिया: चिरमिरी नगर पालिका निगम के महापौर पर नेता विपक्ष ने गंभीर आरोप लगाये हैं. नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह का आरोप है कि निगम के कामों में विधायक का काफी हस्ताक्षेप है. जिसके कारण शहर में होने वाले विकासकार्य प्रभावित हो रहे हैं.

नेता विपक्ष संतोष सिंह के मुताबिक शहर की महापौर कंचन जायसवाल विधायक विनय जायसवाल की पत्नी हैं. जिसके कारण निगम के कामों में विनय जायसवाल का हस्ताक्षेप रहता है. नेता विपक्ष संतोष सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है. जिसमें विधायक के हस्ताक्षेप को हटाने के साथ और भी कई मांग की गई है.

MLA शैलेष पांडेय ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

सांसद का नाम अंकित करने की मांग

नेता विपक्ष संतोष सिंह ने पत्र में लिखा है कि वार्डों में होने वाले निर्माण कार्यों के लिए लगे सूचना पट में सिर्फ स्थानीय विधायक और महापौर के नाम अंकित किये जा रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत का नाम या तस्वीर क्यों नहीं लगाई जा रही है. संतोष सिंह ने कहा कि नगर निगम चिरमिरी के प्रवेश द्वार और वार्ड सूचना पट पर विधायक और महापौर के साथ सांसद ज्योत्सना महंत का चित्र अंकित न कराकर उन्हें अपमानित किया जा रहा है. संतोष सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि निगम पार्षद और सांसद का नाम और चित्र को अंकित नहीं कराने वाले निगम के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

कोरिया: चिरमिरी नगर पालिका निगम के महापौर पर नेता विपक्ष ने गंभीर आरोप लगाये हैं. नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह का आरोप है कि निगम के कामों में विधायक का काफी हस्ताक्षेप है. जिसके कारण शहर में होने वाले विकासकार्य प्रभावित हो रहे हैं.

नेता विपक्ष संतोष सिंह के मुताबिक शहर की महापौर कंचन जायसवाल विधायक विनय जायसवाल की पत्नी हैं. जिसके कारण निगम के कामों में विनय जायसवाल का हस्ताक्षेप रहता है. नेता विपक्ष संतोष सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है. जिसमें विधायक के हस्ताक्षेप को हटाने के साथ और भी कई मांग की गई है.

MLA शैलेष पांडेय ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

सांसद का नाम अंकित करने की मांग

नेता विपक्ष संतोष सिंह ने पत्र में लिखा है कि वार्डों में होने वाले निर्माण कार्यों के लिए लगे सूचना पट में सिर्फ स्थानीय विधायक और महापौर के नाम अंकित किये जा रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत का नाम या तस्वीर क्यों नहीं लगाई जा रही है. संतोष सिंह ने कहा कि नगर निगम चिरमिरी के प्रवेश द्वार और वार्ड सूचना पट पर विधायक और महापौर के साथ सांसद ज्योत्सना महंत का चित्र अंकित न कराकर उन्हें अपमानित किया जा रहा है. संतोष सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि निगम पार्षद और सांसद का नाम और चित्र को अंकित नहीं कराने वाले निगम के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.