ETV Bharat / state

कोरिया में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

कोरिया में चोरी की वारदात को अंजाम देने में सरगना (gangster) की भूमिका निभाने वाले अंतराज्यीय चोर गिरोह (interstate thief gang) मास्टर माइंड (master mind) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके साथ चोरी का सामान खरीदने वाले को भी पुलिस ने दबोचा है.

The leader of the interstate thief gang arrested in Koriya
कोरिया में अंतराज्यीय चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 5:40 PM IST

कोरियाः जिले के कोटाडोल थाना अंतर्गत दो घरों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोरी से फरार चल रहे मास्टरमाइंड (master mind) और चोरी के जेवरात को खरीदने वाले को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. इनसे चोरी का माल बरामद किया गया है.

थाना कोटाडोल की ओर से दर्ज अपराध धारा 45, 380 IPC प्रार्थी मनोज गुप्ता निवासी कोटाडोल के घर अंतरराज्यीय चोर गिराेह (interstate thief gang) के आरोपी पप्पू बसोर, मोतीलाल बसोर, मोहनलाल बसोर, राममिलन बसोर ग्राम सरई, बुधेला के द्वारा 2019 की रात में चोरी की गई थी. आरोपी सोने चांदी का जेवर, नगदी चुरा ले गए थे.

इधर, एक अन्य घटना में अनुप कुमार सोनी ने पुलिस को बताया था कि अज्ञात चोर घर का दरवाजा तोड़ कर सोने चांदी के जेवर, बैग, अटैची आदि समेत कुल एक लाख 41000 का सामान चुरा ले गए थे.

दोनो प्रकरणों में आरोपी मोतीलाल बसोर, राममिलन बसोर, मोहनलाल बसोर से चांदी के जेवर एवं नगदी एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, दोनो प्रकरणों में चोरी के 16000 एवं 55000 रुपये बरामद कर लिया था. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान पेश किया गया था. मुख्य आरोपी (main accused) पप्पू बसोर घटना पश्चात फरार था. उसकी तलाश जारी थी.

बलरामपुर में बकरी चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

जेवर की खरीदी करने वाला भी हुआ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह और एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के निर्देशन पर दो साल से फरार आरोपी को थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, उप-निरीक्षक शिव कुमार कंवर, आरक्षक सियाराम साहू, शाहिद परवेज, विकास कश्यप रामदेव, जितेन्द्र राजवाड़े, विष्णु यादव ने आरोपी पप्पू बसोर और जेवर की खरीदी करने वाले रामकिशोर सोनी गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ अपराध धारा 457,380,411,201 IPC के तहत केस दर्ज किया गया.

कोरियाः जिले के कोटाडोल थाना अंतर्गत दो घरों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोरी से फरार चल रहे मास्टरमाइंड (master mind) और चोरी के जेवरात को खरीदने वाले को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. इनसे चोरी का माल बरामद किया गया है.

थाना कोटाडोल की ओर से दर्ज अपराध धारा 45, 380 IPC प्रार्थी मनोज गुप्ता निवासी कोटाडोल के घर अंतरराज्यीय चोर गिराेह (interstate thief gang) के आरोपी पप्पू बसोर, मोतीलाल बसोर, मोहनलाल बसोर, राममिलन बसोर ग्राम सरई, बुधेला के द्वारा 2019 की रात में चोरी की गई थी. आरोपी सोने चांदी का जेवर, नगदी चुरा ले गए थे.

इधर, एक अन्य घटना में अनुप कुमार सोनी ने पुलिस को बताया था कि अज्ञात चोर घर का दरवाजा तोड़ कर सोने चांदी के जेवर, बैग, अटैची आदि समेत कुल एक लाख 41000 का सामान चुरा ले गए थे.

दोनो प्रकरणों में आरोपी मोतीलाल बसोर, राममिलन बसोर, मोहनलाल बसोर से चांदी के जेवर एवं नगदी एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, दोनो प्रकरणों में चोरी के 16000 एवं 55000 रुपये बरामद कर लिया था. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान पेश किया गया था. मुख्य आरोपी (main accused) पप्पू बसोर घटना पश्चात फरार था. उसकी तलाश जारी थी.

बलरामपुर में बकरी चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

जेवर की खरीदी करने वाला भी हुआ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह और एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के निर्देशन पर दो साल से फरार आरोपी को थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, उप-निरीक्षक शिव कुमार कंवर, आरक्षक सियाराम साहू, शाहिद परवेज, विकास कश्यप रामदेव, जितेन्द्र राजवाड़े, विष्णु यादव ने आरोपी पप्पू बसोर और जेवर की खरीदी करने वाले रामकिशोर सोनी गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ अपराध धारा 457,380,411,201 IPC के तहत केस दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.