एमसीबी: आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला बनने के बाद यहाँ भू माफिया सक्रिय हो गये हैं. वे लगातार ग्रमीणों को धमका कर उनकी पुरखों की जमीन को औने पौने दाम में ले रहे हैं. जिसकी शिकायत लेकर चैनपुर के एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण विधायक गुलाब कमरो से मिलने पहुंचे. आपको बता दें कि जब भू माफियाओं की खबर को ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया. तत्काल प्रशासन कार्रवाई कर दीपक केसरवानी को हिरासत में लेकर उस पर मामला दर्ज किया गया और न्याय रिमांड पर भेजा गया है.
भूमाफिया लगातार ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा कर रहा है: ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि "हमारे जमीन पर दीपक केशरवानी नाम का भूमाफिया लगातार कब्जा कर रहा है. हम लोगों को धमकी दे रहा है और गुंडों को लेकर लगातार हमारे गांव में घूमता हैं. हम लोगों को अशब्द बोलते है जिसको लेकर के हम लोग आए हुये है. जिसे लेकर विधायक गुलाब कमरों तत्काल तहसीलदार को निर्देशित कर जांच पड़ताल करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया था."
यह भी पढ़ें: कोरिया और एमसीबी में बढ़ी महिला श्रमिकों की संख्या
आरोपी के गिरफ्तार किया गया है: उप निरीक्षक राम सागर गुप्ता ने बताया कि बैकुंठपुर थाना में शिकायत हुआ है कि निवेश संचालक दीपक केसरवानी नीरा ग्राम के अधिकारी चैनपुर में जो मकान बन रहा है. दीपक केसरवानी रामचरण केसरवानी यह मकान बिना अनुमति के बना रहा है और जो भी मकान बनाया है जो सुविधा देना था वह मकान मालिक को नहीं मिला रहा है. जिसकी जांच की गई जांच में मनेंद्रगढ़ थाना में अपराध क्रमांक 126 /22 धारा 420 छत्तीसगढ़ अपराध अधिनियम धारा 26 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया था. अपराध के दौरान प्रकरण की विवेचना की जान कारी दी गई. जिससे रामचरण केशरवानी दीपक केसरवानी के विरुद्ध अपराध घटित पाया जाने पर आज गिरफ्तारी किया गया."