ETV Bharat / state

koriya sp trilok bansal: कोरिया के एसपी ने किया मनेन्द्रगढ़ थाने का निरीक्षण - koriya sp trilok bansal

कोरिया के नवनियुक्त एसपी त्रिलोक बंसल (koriya sp trilok bansal) ने मनेन्द्रगढ़ थाने का निरीक्षण (Koriya SP inspected Manendragarh police station ) किया. इस दौरान प्रेसवार्ता कर उन्होंने पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही.

Koriya newly appointed SP Trilok Bansal
कोरिया के नवनियुक्त एसपी त्रिलोक बंसल
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 5:48 PM IST

कोरिया: कोरिया जिले के नए एसपी त्रिलोक बंसल पहली (Koriya SP Trilok Bansal) बार मनेंन्द्रगढ़ थाने पहुंचे. मनेंन्द्रगढ़ एसडीओपी राकेश कुमार कुर्रे, थाना प्रभारी सचिन सिंह के अलावा मनेंन्द्रगढ़ थाना के सभी स्टाफ इस दौरान मौजूद (Koriya SP inspected Manendragarh police station) थे.

मनेन्द्रगढ़ थाने का निरीक्षण

ड्यूटी के दौरान लापरवाही न बरतने की हिदायत: बता दें कि कोरिया एसपी ने थाने का निरीक्षण (koriya sp trilok bansal) किया. थाने को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही ना बरते जाने की बात कही.

यह भी पढ़ें: कोरिया के नए एसपी त्रिलोक बंसल ने संभाला पदभार

पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त: इस दौरान एसपी ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मनेंन्द्रगढ थाना परिसर में पुलिस बलों के लिए बनाये गये आवासों की हालत बेहद जर्जर है, जिसको लेकर जल्द ठोस कदम उठाते हुये बेहतर आवास व्यवस्था बनाये जाने का प्रयास किया जायेगा. जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. अपराधों पर नियंत्रण रखने की पूरी कोशिश की जाएगी.

कोरिया: कोरिया जिले के नए एसपी त्रिलोक बंसल पहली (Koriya SP Trilok Bansal) बार मनेंन्द्रगढ़ थाने पहुंचे. मनेंन्द्रगढ़ एसडीओपी राकेश कुमार कुर्रे, थाना प्रभारी सचिन सिंह के अलावा मनेंन्द्रगढ़ थाना के सभी स्टाफ इस दौरान मौजूद (Koriya SP inspected Manendragarh police station) थे.

मनेन्द्रगढ़ थाने का निरीक्षण

ड्यूटी के दौरान लापरवाही न बरतने की हिदायत: बता दें कि कोरिया एसपी ने थाने का निरीक्षण (koriya sp trilok bansal) किया. थाने को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही ना बरते जाने की बात कही.

यह भी पढ़ें: कोरिया के नए एसपी त्रिलोक बंसल ने संभाला पदभार

पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त: इस दौरान एसपी ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मनेंन्द्रगढ थाना परिसर में पुलिस बलों के लिए बनाये गये आवासों की हालत बेहद जर्जर है, जिसको लेकर जल्द ठोस कदम उठाते हुये बेहतर आवास व्यवस्था बनाये जाने का प्रयास किया जायेगा. जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. अपराधों पर नियंत्रण रखने की पूरी कोशिश की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.