कोरिया: लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इसी बीच देर रात सात राज्यों से लगभग 3500 किलोमीटर की सफर तय कर उत्तरप्रदेश पुलिस की बस कोरिया पहुंची. जहां घुटरीटोला बॉर्डर पर कोरिया पुलिस ने मानवता दिखाते हुए यूपी पुलिस और दो ड्राइवरों को भोजन कराया.
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए लगभग बीस से भी ज्यादा बसें रवाना की है. इसी कड़ी में देर रात उत्तरप्रदेश पुलिस की एक बस कोरिया जिले के घुटरीटोला बॉडर पर पहुंची. बस में एक जवान और दो ड्राइवर मौजूद थे. जिन्हें कोरिया पुलिस ने खाना खिलाया और मनोबल की तारीफ करते हुए रवाना किया.
![Koriya Police provide food to UP police and driver while reaching in koriya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kra-01-vapsi-pkg-cg10018_18042020131923_1804f_1587196163_129.jpg)
49 लोगों को लेकर यूपी से निकली थी बस
वहीं उत्तरप्रदेश के जवान ने बताया कि 49 लोगों को लेकर बस बनारस से 13 मार्च को निकली. मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र, ओडिशा और आंध्रप्रदेश होते हुए सभी लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाकर आज वापस अपने घर जा रहे हैं.
पुलिस हमारे लिए इस गंभीर महामारी में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को उनरे घर तक पहुंचा रही है. इस जज्बे के लिए ईटीवी भारत उत्तरप्रदेश पुलिस को दिल से साधुवाद देता है.