कोरिया: गुम हुए मोबाइलों को खोजने का सायबर सेल की ओर से अभियान चलाकर जा रहा है. एसपी और एएसपी ने दिशा-निर्देश दिए हैं. इसके लिए जिस भी व्यक्ति का मोबाइल गुम होता है. उसे अपने निकटतम थाना में पहुंचकर थाना प्रभारी को गुम हुए मोबाइल से संबंधित जानकारी देनी होगी. इसके लिए पीड़िता को एक निर्धारित फॉर्म में भरवाकर पुलिस के पास जमा करना होगा.
Highway पर स्पीड रडार मशीन रखेगी नजर, तैयार हुआ ट्रैफिक पुलिस का नया प्लान
6 लाख के मोबाइल बरामद
जिसमे मोबाइल चोरी थानों में प्राप्त आवेदनों को सायबर सेल को सुपुर्द करने के बाद सायबर सेल की टीम की ओर से गुम हुए मोबाइल की खोज की जा सकेगी. इसी कड़ी में सायबर सेल की टीम ने खोए हुए मोबाइलों को बरामद किया है. जिनकी 6 लाख रूपये से ज्यादा कीमत आंकी गई है. बाद में पुलिस कप्तान की तरफ से उनके मालिकों को एसपी कार्यालय में सौंप दिए हैं.
एसपी की लोगों से अपील
मोबाइल गुम होने पर उसके मिलने की संभावना नहीं होना मान चुके पीड़ित खुश है और वे पुलिस अधीक्षक को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया गया कि यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि कहीं कोई मोबाइल आपको रास्ते पर पड़ा हुआ मिले या कोई व्यक्ति कम कीमत पर बिना रसीद के आपको मोबाइल उपलब्ध करा रहा है, तो ऐसा संभव है कि वह मोबाइल चोरी का हो या किसी अपराध के लिे उसका प्रयोग किया गया हो, इसके लिए आप इसकी सूचना तुरंत निकटतम थाने में देकर एक सच्चे नागरिक होने का फर्ज अदा करें.