ETV Bharat / state

कोरिया की डॉली शर्मा बनी मिस प्लैटिनम इंडिया - fashion affinity miss india

कोरिया जिले की डॉली शर्मा ने कोरिया जिले का नाम रोशन किया है. डॉली ने गोवा में आयोजित एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मिस प्लैटिनम इंडिया का खिताब जीता (Koriya Dolly Sharma becomes Miss Platinum India) है.

Koriya Dolly Sharma becomes Miss Platinum India
कोरिया की डॉली शर्मा बनी मिस प्लैटिनम इंडिया
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 12:38 PM IST

कोरिया : कोयले की नगरी चरचा से एक और हीरा निकल कर अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है. ग्लैमरस दुनिया में फैशन शो एक बड़ी पहचान होती है, फैशन की दुनिया में अपना हुनर दिखाया कोरिया जिला के चरचा की डॉली शर्मा (Dolly Sharma Koriya) ने एक बार फिर अपना प्रदर्शन दोहराया है. फैशन की कड़ी में एक पायदान ऊपर सफलतापूर्वक पहुंच चुकी हैं. गोवा में आयोजित तीन दिवसीय कठिन प्रतिस्पर्धा में डॉली ने छत्तीसगढ़ के लिए एक और उपलब्धि हासिल की.

प्लैटिनम इंडिया के खिताब से नवाजा गया : डॉली शर्मा ने मिस प्लेटिनम इंडिया का खिताब (Miss Platinum India title) गोवा में हासिल किया है. फैशन एफिनिटी मिस इंडिया 2022 (fashion affinity miss india) नाम की इस प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़ें- रैंप पर उतरे कई सितारे, 'भांग वाली ड्रेस' देख लोग बोले वाह!

कहां-कहां के प्रतिभागियों को पछाड़ा : डॉली के लिए मुकाबला आसान ना था.डॉली ने छत्तीसगढ़ को रीप्रेजेंट किया था. इस प्रतियोगिता में भारत के अलग-अलग राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिशा, बिहार, असम,उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों के प्रतिभागी भी शामिल थे.

कोरिया : कोयले की नगरी चरचा से एक और हीरा निकल कर अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है. ग्लैमरस दुनिया में फैशन शो एक बड़ी पहचान होती है, फैशन की दुनिया में अपना हुनर दिखाया कोरिया जिला के चरचा की डॉली शर्मा (Dolly Sharma Koriya) ने एक बार फिर अपना प्रदर्शन दोहराया है. फैशन की कड़ी में एक पायदान ऊपर सफलतापूर्वक पहुंच चुकी हैं. गोवा में आयोजित तीन दिवसीय कठिन प्रतिस्पर्धा में डॉली ने छत्तीसगढ़ के लिए एक और उपलब्धि हासिल की.

प्लैटिनम इंडिया के खिताब से नवाजा गया : डॉली शर्मा ने मिस प्लेटिनम इंडिया का खिताब (Miss Platinum India title) गोवा में हासिल किया है. फैशन एफिनिटी मिस इंडिया 2022 (fashion affinity miss india) नाम की इस प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़ें- रैंप पर उतरे कई सितारे, 'भांग वाली ड्रेस' देख लोग बोले वाह!

कहां-कहां के प्रतिभागियों को पछाड़ा : डॉली के लिए मुकाबला आसान ना था.डॉली ने छत्तीसगढ़ को रीप्रेजेंट किया था. इस प्रतियोगिता में भारत के अलग-अलग राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिशा, बिहार, असम,उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों के प्रतिभागी भी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.