कोरिया: जिले में कोरोना ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए कोरिया जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को कलेक्टर एसएन राठौर जिला हॉस्पिटल में तैयार कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने 50 बेड की क्षमता वाले इस कोविड केयर सेंटर में आईसीयू इंटेंसिव केयर यूनिट और हाई डिपेंडेंसी यूनिट का भी जायजा लिया. कलेक्टर ने अधिकारियों को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.
कोरोना को लेकर राजधानी में सर्वदलीय बैठक जारी
बुधवार को 198 कोरोना संक्रमित मिले
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को जिले में 198 कोरोना संक्रमित मिले हैं. नये मरीजों के साथ ही जिले में अबतक 7613 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. 6369 मरीज ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं. वर्तमान समय में 1202 एक्टिव केस है. अबतक जिले में 42 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा के बाद मेकाहारा के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल टली
अब तक आरटीपीसीआर से 27870 जांच
जिले में लगातार कोरोना सर्वे भी हो रहा है. जिले में अबतक आरटीपीसीआर से 27870 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. ट्रू-नॉट से 23846 और रैपिड एंटीजन से 131513 टेस्ट हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों को लाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी दे रही है.