कोरिया: देश में 144 धारा लगने के बाद लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. खासकर मेडिकल सुविधा को लेकर लोग ज्यादा परेशान दिख रहे हैं. पुलिस अधिकारी कर्ण कुमार उइके, प्रशिक्षु डीएसपी गिरिजा शंकर साव और नायब तहसीलदार बजरंग साहू के संयुक्त पहल से मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में दवाइयों की होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है.
पूरी व्यवस्था में एक वर्चुअल कॉल सेंटर की स्थापना की गई है, जिसमें क्षेत्रवार दिए गए मोबाइल नंबर से कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से लोग अपना नाम, पता बताते हुए दवाइयों की सूची नोट करवा सकते हैं. इसे डिलीवरी टीम की ओर से उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा.
दवाइयों की होम डिलेवरी के नहीं लगेंगे अतिरिक्त चार्ज
डिलेवरी के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा. दवाइयां रियायती दर पर प्रदान की जाएगी, जिसका भुगतान ग्राहक दवाई मिलने के बाद कर सकता है. इसके आलावा राज्य के विभिन्न जिलों के वालंटियर्स, जिला मेडिकल एसोसिएशन मनेन्द्रगढ़, झगराखण्ड, नई लेदरी और खोंगापानी के जनप्रतिनिधियों के प्रयास से 40 लोगों का शुरूआती नेटवर्क स्वप्रेरणा से तैयार किया गया हैं. इसमें लोग एक फोन कॉल से घर बैठे अपनी सभी प्रकार की दवाइयां (एलोपैथिक/आयुर्वेदिक) मंगा सकते हैं.