कोरिया: पटना थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी कर रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने 17 जुलाई को गिरफ्तार किया, जिसका खुलासा मंगलवार को किया गया. आरोपियों के कब्जे से अलग अलग पैकेट में रखा लगभग 67 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल कार को भी जब्त किया है. गांजा और कार की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी बताई जा रही है.
इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़े गांजा तस्कर: कोरिया एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 17 जुलाई 2023 को मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की कार सीजी 10 एआर 8126 में कुछ लोग अवैध रूप से गांजा रखकर रामानुजनगर की तरफ से आ रहे हैं. इस पर तत्काल पुलिस टीम ग्राम कुडेली मोड़ पर पहुंची. कुछ समय इंतजार करने के बाद रामानुजनगर तरफ से एक सफेद कार आती दिखी, जिसे घेराबंदी कर रोका गया. तलाशी में प्लास्टिक बोरी और काले रंग के बैग से 67 किलो गांजा मिला.
तस्करी के आरोप में पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार: महबूब खान, गोलू यादव और राजलाल उर्फ संतोष दास को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से जब्त 67 किलो गांजे की कीमत 13,40,000 रुपये, तस्करी में इस्तेमाल कार की कीमत 7 लाख और 40 हजार की तीन 3 मोबाइल को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.