कोरिया: कोरिया जिले के जनकपुर ब्लॉक में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के लिए किन्नरों ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा की शुरुआत जनपद ऑफिस से की गई. यात्रा में करीब 30 से अधिक किन्नर मौजूद रहे.
यात्रा में शामिल बबली किन्नर ने बताया कि ऐसा आयोजन हर वर्ष किया जाता है. इस कलश यात्रा का उद्देश्य सुख, शांति और समृद्धि की कामना करना है. उन्होंने बताया कि कलश यात्रा में शामिल होने के लिए जिले के सभी से किन्नरों को न्योता दिया गया था.
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए किन्नर
30 से अधिक किन्नर हुए शामिल
कलश यात्रा बड़े धूमधाम से पुराने बस स्टैंड से निकलकर सामुदायिक भवन तक निकाली गई. कलश यात्रा में सूरजपुर, बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़ समेत कई स्थानों से किन्नर पहुंचे थे. यात्रा में करीब 30 से अधिक किन्नर शामिल हुए.
किन्नरों ने किया जमकर डांस
कलश यात्रा में गाजे-बाजे की भी व्यवस्था थी. किन्नरों ने जमकर डांस किया. कलश यात्रा और डांस देखने के लिए शहरवासी उत्सुक दिखाई दिए. कलश यात्रा को लेकर सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे.