कोरिया : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सांसद ज्योत्सना महंत कोरिया पहुंची. इस दौरान उन्होंने बागी नेताओं को लेकर कहा कि वे कार्यकर्ताओं की आपसी लड़ाई से दुखी है. यदि वे नहीं माने तो उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा.
ज्योत्सना महंत ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि चुनाव छोटा हो या बड़ा सब एकजुट होकर साथ लड़ें तो पार्टी को इसका फायदा होता है. आपस में लड़ने से पार्टी को नुकसान होगा, हमें जीत हासिल करनी है. अपना पार्षद, अध्यक्ष और मेयर बनाना है.
पढ़ें : रायपुर : चुनाव प्रचार में जुटे CM भूपेश बघेल, किया जीत का दावा
कार्यकर्ताओं की आपसी लड़ाई को लेकर ज्योत्सना महंत ने कहा कि मुझे बहुत दुख हो रहा है कि कार्यकर्ता आपस में लड़ रहे हैं. ये हमारी घर की लड़ाई है, कुछ बागी मान गए हैं कुछ को मनाया जा रहा है. इसके बाद जो नहीं मानता है उसे पार्टी से निष्कासित किया जाएगा.