ETV Bharat / state

कोरिया: मिथुन पर डंडे से तबाड़तोड़ हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार - कोरिया न्यूज

जनकपुर थाना क्षेत्र में मिथुन पर गांव के ही एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मिथुन गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

janakpur-police-arrested-villager-for-beating-man-in-koriya
मारपीट के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 7:12 PM IST

कोरिया: जनकपुर थाना के घटई गांव में एक युवक पर गांव के ही एक युवक ने डंडे से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल का इलाज जारी है. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं आरोपी युवक के खिलाफ पीड़ित के परिजनों ने जनकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, पीड़ित युवक मिथुन सिंह गांव से बाहर (शहर) ईंट-गारा में काम करने गया था, जो काम कर वापस अपने गांव वापस लौटा था. काफी दिनों बाद गांव आया मिथुन सिंह ने अपने परिचितों और अन्य साथियों से हाथ जोड़कर राम-राम कर रहा था. तभी उसने पप्पू बैगा को भी राम-राम भाई बोला, लेकिन तब आरोपी किसी बात को लेकर गुस्से में था. तो आरोपी ने कहा मेरा दिमाग खराब मत करो, तो पीड़ित युवक ने पूछा कि मैं क्या दिमाग खराब कर रहा हूं, बस इसी सवाल से पप्पू बैगा आग बबूला हो गया. इतना ही नहीं पास में रखे डंडे से मिथुन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मिथुन के सिर में गंभीर चोटें आई है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलते ही जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी पप्पू बैगा वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

घायल मिथुन की हालत गंभीर

इधर, डॉक्टर्स ने बताया कि पीड़ित को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां घायल युवक का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि जानलेवा हमले से घायल मिथुन सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

कोरिया: जनकपुर थाना के घटई गांव में एक युवक पर गांव के ही एक युवक ने डंडे से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल का इलाज जारी है. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं आरोपी युवक के खिलाफ पीड़ित के परिजनों ने जनकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, पीड़ित युवक मिथुन सिंह गांव से बाहर (शहर) ईंट-गारा में काम करने गया था, जो काम कर वापस अपने गांव वापस लौटा था. काफी दिनों बाद गांव आया मिथुन सिंह ने अपने परिचितों और अन्य साथियों से हाथ जोड़कर राम-राम कर रहा था. तभी उसने पप्पू बैगा को भी राम-राम भाई बोला, लेकिन तब आरोपी किसी बात को लेकर गुस्से में था. तो आरोपी ने कहा मेरा दिमाग खराब मत करो, तो पीड़ित युवक ने पूछा कि मैं क्या दिमाग खराब कर रहा हूं, बस इसी सवाल से पप्पू बैगा आग बबूला हो गया. इतना ही नहीं पास में रखे डंडे से मिथुन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मिथुन के सिर में गंभीर चोटें आई है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलते ही जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी पप्पू बैगा वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

घायल मिथुन की हालत गंभीर

इधर, डॉक्टर्स ने बताया कि पीड़ित को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां घायल युवक का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि जानलेवा हमले से घायल मिथुन सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.