कोरिया : भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरिया के जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े पर 10 लाख रुपये की राशि हड़पने की कोशिश करने का आरोप लगा है. भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर यह आरोप एक आदिवासी किसान ने लगाए हैं. अंचल राजवाड़े पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े के खास समर्थक हैं. मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर कोरिया विनय लंगेह को एक पत्र सौंपकर सोनहत तहसील के ग्राम रावत सरई निवासी आनंदी सिंह ने पूरे मामले में धोखाधड़ी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है. Investigation started in case of fraud of lakhs
आवेदन में सौंपी शिकायत : पत्र में यह जिक्र किया गया है कि उसके भूमि पर राष्ट्रीय बागवानी योजनांतर्गत सामुदायिक तालाब की स्वीकृति हुई थी. जिसे उद्यान विभाग की निगरानी में कराया जा रहा था. निर्माण कार्य की प्रथम किस्त हितग्राही ने 10 लाख रुपए व्यय किया था. जिसका विभाग ने मूल्यांकन भी कर लिया . जिसके बाद शेष 10 लाख रुपये के भुगतान में विभाग के कर्मचारी समेत अन्य लोगों ने सांठगांठ करके धोखाधड़ी की है.farmer of Sonhat in koriya
कैसे की धोखाधड़ी : 10 लाख रुपये की राशि के लिए उद्यान विभाग के कर्मचारी अभय गुप्ता ने कोरे कागज में हस्ताक्षर करवाकर किसान से कहा कि सहकारी बैंक में पैसा नही जमा हो रहा है. इसके लिए दूसरे बैंक में खाता खोलवाना पड़ेगा. भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े और उद्यान विभाग का कर्मचारी अभय गुप्ता ने एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने के लिए किसान को अपने साथ बैकुंठपुर लेकर गए.इसके बाद हितग्राही आनंदी सिंह को भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े अपनी कार में साथ लेकर उसके घर गए . बैंक कर्मी शांति राजवाड़े, उद्यान विभाग कर्मचारी अभय गुप्ता और भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े ने आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लेकर वहीं पर बैंक कर्मी शांति राजवाड़े की मदद से खाता खुलवाया.
खाता खुलते ही चेक बुक जारी : शांति राजवाड़े ने खाता खोलने के बाद आनंदी सिंह को चेकबुक जारी किया. इस चेक बुक में आनंदी सिंह के हस्ताक्षर अभय गुप्ता और अंचल राजवाड़े ने ले लिया.जब आनंदी ने चेक बुक पर साइन करवाने की बात पूछी तो दोनों ने कहा कि चेकबुक बैंक और उद्यानिकी विभाग के काम आएगा.बाद में चेकबुक और एटीएम उसे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरिया भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर धोखाधड़ी का आरोप
चेकबुक वापस नहीं मिलने पर खुलासा : जब आनंदी को चेकबुक नहीं मिला तो वो बैकुंठपुर एक्सिस बैंक गया. जहां उसे पता चला कि खाता बैकुंठपुर में ना खुलकर सूरजपुर में खोला गया है.साथ ही साथ उसके खाते से 10 लाख रुपए का आहरण भी हुआ है. जिसके बाद आनंदी को धोखाधड़ी का पता चला.आनंदी ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की. पूरे मामले के जांच के निर्देश कोरिया कलेक्टर विनय लंगेह ने जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन को दिए.इस मामले में सीईओ जिला पंचायत ने तेजी से कार्रवाई करने की बात कहकर दोषियों को सजा दिलाने की बात कही है. Koriya crime news