ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में अंतरराज्यीय साइलेंसर चोर गिरोह का पर्दाफाश 96 वारदातों का खुलासा - Koriya SP Trilok Bansal

मनेंद्रगढ़ पुलिस ने मारुति इको कार से साइलेंसर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. चोरों ने 96 साइलेंसर चोरी की बात कबूली है.

Interstate thief caught stealing silencer
मनेंद्रगढ़ में अंतरराज्यीय साइलेंसर चोर गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 7:50 PM IST

कोरिया : जिले के मनेंद्रगढ़ और सरगुजा संभाग (Manendragarh Ambikapur division ) के कई स्थानों पर मारुति इको कार का साइलेंसर काटकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्यों को कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली (Interstate thief caught stealing silencer) है.आरोपियों के पास से चोरी का साइलेंसर जब्त कर लिया गया है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल (Koriya SP Trilok Bansal) ने बताया कि '' कोरिया जिले में पिछले कुछ माह से मारूति इको कार के साइलेंसर चोरी की घटना लगातार बढ़ रही थी. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अजय कुमार यादव ने निर्देश दिया था. पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने कार्ययोजना तैयार कर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था.

मनेंद्रगढ़ में अंतरराज्यीय साइलेंसर चोर गिरोह का पर्दाफाश

एक साथ तीन चोरियां : इसी दौरान थाना मनेन्द्रगढ़ में एक ही रात में चार इको कार के साइलेंसर चोरी करने की घटना हो गई. पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल की कार्ययोजना के अनुसार तुरन्त ही मनेन्द्रगढ़ से सभी दिशाओं में टीम रवाना की गई. रात में एक टीम को सिद्ध बाबा घाट के नीचे तीन युवक बैठे मिले. जिन्हें थाना लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नीरल किन्डो, अंजीत खाखा, आशीष किन्डो बताया. उनके पास बैग की तलाशी लेने पर उनके बैग में 4 नग मारुति इको कार के साइलेंसर के टुकड़े मिले.


कहां से की थी चोरी : पूछताछ करने पर उन्होने सब्जी मंडी, मौहारपारा, चनवारीडांड से कुल 4 नग साइलेंसर काट कर चोरी करना कबूला. उसमें से 02 नग साइलेंसर को सिद्ध बाबा घाटी में छिपाना बताया. जिसे आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर जब्त कर लिया गया. जिले में अन्य स्थानों पर भी इको गाड़ी के साइलेंसर चोरी हुए हैं. इसलिए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर पूछताछ की . पूछताछ के दौरान आरोपियो ने अम्बिकापुर, सूरजपुर, बलरामपुर में भी अपने साथियों के साथ 76 गाड़ियों के साइलेंसर चोरी करने की बात कबूली.



क्यों करते थे ईको कार में ही चोरी : आरोपी निरल, आशीष, अंजीत, थामस, प्रकाश और 4 अन्य साथी सभी अम्बिकापुर मे रह कर मजदूरी का काम करते थे. आरोपी प्रकाश और अन्य 02 किसी काम से रायपुर गये थे. वहां उन्होंने मारुति ईको गाड़ी के साइलेंसर के बारे में जानकारी मिली. उन्हें पता लगा कि साइलेंसर में कुछ कीमती पदार्थ (प्लेटिनियम, पैलेडियम और रेडियम का डस्ट) होता है जो काफी महंगा बिकता है. उन्होंने चोरी के पूर्व रायगढ़ के कबाड़ी से संपर्क किया और प्रति साइलेंसर 4,000 की दर से सौदा तय किया. आरोपी सरगुजा संभाग के सूरजपुर, अम्बिकापुर, बलरामपुर जिलों के निवासी थे. सभी को पूरे क्षेत्र की अच्छी जानकारी थी. निरल, अंजीत, थामस, आशीष का काम रेकी करके चोरी करना था. सभी दोपहर में जिन स्थानों में चोरी करना होता था. वहां पहुंच जाते थे. करीबन 8.00 से 11.00 बजे तक रैकी का काम करते थे.उसके बाद देर रात साइलेंसर चोरी कर सुनसान स्थानों पर साइलेंसर के टुकड़े कर कीमती धातु को काट कर बैग में भरकर अम्बिकापुर पहुंचते थे. फिर साइलेंसर के टुकड़ों को पार्सल बनाकर बस के माध्यम से रायगढ़ भेजते थे. जहां रायगढ़ में इनके साथी पार्सल रिसीव कर पार्सल को आगे भेज देते थे.



अब तक कितनी चोरियां की : अभी तक पूरे संभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में 10, बलरामपुर जिले में 19, सरगुजा जिले में 08, सूरजपुर जिले में 12 एवं बिलासपुर जिले में 17 सहित कुल 66 प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी मिली है. अन्य चोरी के मामलो में रिपोर्ट की जानकारी नहीं है. गैंग बड़े स्तर का है. ग्रामीण इलाकों में भी चोरी करने की बात सामने आई है. गैंग के चोरी का दायरा बड़ा है. इसलिए अन्य जगहों में रिपोर्ट नहीं हुई होगी. पकडे़ गये आरोपियों के अलावा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये भी टीमें रवाना कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि प्रकरण के अन्य सभी आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव ने टीम को 25,000 रूपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें - कोरिया में दो केबल चोर गिरफ्तार


चोरों से क्या हुआ जब्त : आरोपियों के पास से 4 साइलेंसर, 02 पाना, 05 आरी, घटना में उपयोग की गई 1 अपाचे मोटर सायकल को बरामद कर जब्त किया गया है. इस कार्यवाई में थाना प्रभारी चिरमिरी कमलाकांत शुक्ला , थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ सचिन सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामनयन गुप्ता, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, राकेश शर्मा, शम्भू यादव, हाफिज कुरैशी, सोनल पाण्डेय, विनित सोनी, ओमप्रकाश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही.



कोरिया : जिले के मनेंद्रगढ़ और सरगुजा संभाग (Manendragarh Ambikapur division ) के कई स्थानों पर मारुति इको कार का साइलेंसर काटकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्यों को कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली (Interstate thief caught stealing silencer) है.आरोपियों के पास से चोरी का साइलेंसर जब्त कर लिया गया है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल (Koriya SP Trilok Bansal) ने बताया कि '' कोरिया जिले में पिछले कुछ माह से मारूति इको कार के साइलेंसर चोरी की घटना लगातार बढ़ रही थी. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अजय कुमार यादव ने निर्देश दिया था. पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने कार्ययोजना तैयार कर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था.

मनेंद्रगढ़ में अंतरराज्यीय साइलेंसर चोर गिरोह का पर्दाफाश

एक साथ तीन चोरियां : इसी दौरान थाना मनेन्द्रगढ़ में एक ही रात में चार इको कार के साइलेंसर चोरी करने की घटना हो गई. पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल की कार्ययोजना के अनुसार तुरन्त ही मनेन्द्रगढ़ से सभी दिशाओं में टीम रवाना की गई. रात में एक टीम को सिद्ध बाबा घाट के नीचे तीन युवक बैठे मिले. जिन्हें थाना लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नीरल किन्डो, अंजीत खाखा, आशीष किन्डो बताया. उनके पास बैग की तलाशी लेने पर उनके बैग में 4 नग मारुति इको कार के साइलेंसर के टुकड़े मिले.


कहां से की थी चोरी : पूछताछ करने पर उन्होने सब्जी मंडी, मौहारपारा, चनवारीडांड से कुल 4 नग साइलेंसर काट कर चोरी करना कबूला. उसमें से 02 नग साइलेंसर को सिद्ध बाबा घाटी में छिपाना बताया. जिसे आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर जब्त कर लिया गया. जिले में अन्य स्थानों पर भी इको गाड़ी के साइलेंसर चोरी हुए हैं. इसलिए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर पूछताछ की . पूछताछ के दौरान आरोपियो ने अम्बिकापुर, सूरजपुर, बलरामपुर में भी अपने साथियों के साथ 76 गाड़ियों के साइलेंसर चोरी करने की बात कबूली.



क्यों करते थे ईको कार में ही चोरी : आरोपी निरल, आशीष, अंजीत, थामस, प्रकाश और 4 अन्य साथी सभी अम्बिकापुर मे रह कर मजदूरी का काम करते थे. आरोपी प्रकाश और अन्य 02 किसी काम से रायपुर गये थे. वहां उन्होंने मारुति ईको गाड़ी के साइलेंसर के बारे में जानकारी मिली. उन्हें पता लगा कि साइलेंसर में कुछ कीमती पदार्थ (प्लेटिनियम, पैलेडियम और रेडियम का डस्ट) होता है जो काफी महंगा बिकता है. उन्होंने चोरी के पूर्व रायगढ़ के कबाड़ी से संपर्क किया और प्रति साइलेंसर 4,000 की दर से सौदा तय किया. आरोपी सरगुजा संभाग के सूरजपुर, अम्बिकापुर, बलरामपुर जिलों के निवासी थे. सभी को पूरे क्षेत्र की अच्छी जानकारी थी. निरल, अंजीत, थामस, आशीष का काम रेकी करके चोरी करना था. सभी दोपहर में जिन स्थानों में चोरी करना होता था. वहां पहुंच जाते थे. करीबन 8.00 से 11.00 बजे तक रैकी का काम करते थे.उसके बाद देर रात साइलेंसर चोरी कर सुनसान स्थानों पर साइलेंसर के टुकड़े कर कीमती धातु को काट कर बैग में भरकर अम्बिकापुर पहुंचते थे. फिर साइलेंसर के टुकड़ों को पार्सल बनाकर बस के माध्यम से रायगढ़ भेजते थे. जहां रायगढ़ में इनके साथी पार्सल रिसीव कर पार्सल को आगे भेज देते थे.



अब तक कितनी चोरियां की : अभी तक पूरे संभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में 10, बलरामपुर जिले में 19, सरगुजा जिले में 08, सूरजपुर जिले में 12 एवं बिलासपुर जिले में 17 सहित कुल 66 प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी मिली है. अन्य चोरी के मामलो में रिपोर्ट की जानकारी नहीं है. गैंग बड़े स्तर का है. ग्रामीण इलाकों में भी चोरी करने की बात सामने आई है. गैंग के चोरी का दायरा बड़ा है. इसलिए अन्य जगहों में रिपोर्ट नहीं हुई होगी. पकडे़ गये आरोपियों के अलावा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये भी टीमें रवाना कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि प्रकरण के अन्य सभी आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव ने टीम को 25,000 रूपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें - कोरिया में दो केबल चोर गिरफ्तार


चोरों से क्या हुआ जब्त : आरोपियों के पास से 4 साइलेंसर, 02 पाना, 05 आरी, घटना में उपयोग की गई 1 अपाचे मोटर सायकल को बरामद कर जब्त किया गया है. इस कार्यवाई में थाना प्रभारी चिरमिरी कमलाकांत शुक्ला , थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ सचिन सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामनयन गुप्ता, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, राकेश शर्मा, शम्भू यादव, हाफिज कुरैशी, सोनल पाण्डेय, विनित सोनी, ओमप्रकाश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.