कोरिया: संभागायुक्त संजय अलंग ने कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के साथ बैकुंठपुर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सहित तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने इन कार्यालयों की शाखाओं के कामकाज, संधारित पंजी और रखरखाव का सूक्ष्मता से अध्ययन किया. कमिश्नर और कलेक्टर ने चालू और निराकृत प्रकरणों का भी अवलोकन किया. संजय अलंग ने एसडीएम और तहसील कार्यालयों में राजस्व न्यायालयों के काम-काज का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया. उन्होंने न्यायालय, डब्ल्यूबीएन, नायब नाजिर, कानूनगो शाखाओं में पहुंचकर संबंधित प्रभारी से उनके दायित्व एवं काम करने के तौर-तरीकों की जानकारी ली.
अफसर ने ली समीक्षा बैठक : संभागायुक्त डॉ. अलंग ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान नक्शा सुधारने संबंधी अभियान शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि " एक रणनीति बनाकर नक्शा अपडेशन का कार्य अभियान के रूप में शुरू करें.आगामी तीन माह में इस अभियान को पूरी गंभीरता और सक्रियता से पूर्ण करें. पटवारी प्रतिदिन नक्शा सुधार का काम करें और तहसीलदार इसकी रिपोर्ट लें.उन्होंने कलेक्टर विनय कुमार लंगेह से भी इसकी मॉनिटरिंग करने पर चर्चा की.''
ये भी पढ़ें- जनकपुर के सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाओं की कमी
पुराने प्रकरणों को जल्द निपटाने के निर्देश : संभागायुक्त डॉ अलंग ने बैठक में कहा कि आमजन को बार-बार पेशी ना आना पड़े. प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें. जिससे उनकी मदद हो.एक सिस्टम तैयार करें. जिससे पक्षकार प्रकरण प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर सकें. उन्होंने सभी एसडीएम को धारा 170 ख के तहत प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए. इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर नीलम टोप्पो, बैकुंठपुर एसडीएम अंकिता सोम, सोनहत एसडीएम अमित कुमार सिन्हा, सहित तहसीलदा और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे.