कोरिया : जिले के मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने सूने घर में लाखों की चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने गहने, कपड़े, बर्तन, नगदी सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. मामले की सूचना मनेंद्रगढ़ थाने में दी गई है.
सेंट्रल हॉस्पिटल तिराहे पर सूने घर का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुबह मकान मालिक जब घर पहुंचा और घर का ताला टूटा देखा तब उसे घटना का पता चला.
पढ़ें :6 महीने से कर रहा था नाबालिग का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मकान मालिक ने घर के अंदर सामान बिखरा पाकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल के आसपास CCTV फुटेज खंगाल रही है. जिससे चोरों तक पहुंचा जा सके.