कोरिया: पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर के पास से 3.5 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तारी हुई है.
नए थाना प्रभारी के आते ही अपराधियों पर गिरी गाज
झगराखांड थाना प्रभारी के बदलते ही अवैध तरीके से कारोबार कर रहे कारोबारियों पर गाज गिरी है. एसपी चन्द्रमोहन सिंह और एएसपी मधुलिका सिंह ने जिले में अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
नव पदस्थ थाना प्रभारी सुनील सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए सभी को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं. इसी के तहत ये कार्रवाई की गई है.
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कुछ ही घंटों में गिरफ्तार
सट्टा खेलते एक युवक गिरफ्तार
दूसरे मामले में पुलिस ने सट्टा खेलते एक युवक को गिरफ्तार किया है. क्षेत्र में नए थाना प्रभारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में दहशत है. क्षेत्र के लोगों ने थाना प्रभारी को इस तरह की कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है.