ETV Bharat / state

भरतपुर के हरचोका में अवैध रेत उत्खनन - एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव

एमसीबी जिले के भरतपुर में मवई नदी पर अवैध उत्खनन जारी है. इस नदी पर हो रहे उत्खनन को लेकर कई बार आंदोलन हुए और अफसरों से शिकायत की गई.लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई. एक बार फिर मवई नदी रेत माफिया के निशाने पर है.Manendragarh Chirmiri Bharatpur District

भरतपुर के हरचोका में अवैध रेत उत्खनन
भरतपुर के हरचोका में अवैध रेत उत्खनन
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 12:25 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 1:58 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले के विकासखंड भरतपुर में इन दिनों हरचोका के मवई नदी में फिर से रेत का अवैध खनन शुरू हो गया है. जिसका बीजेपी, आम आदमी पार्टी और स्थानीय ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे हैं. इस मामले को बीजेपी की सरकार के समय वर्तमान कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने पुरजोर तरीके से उठाया था और धरने पर बैठ गए थे. (Illegal sand mining in Harchoka)

मवई नदी में पोकलेन से उत्खनन
मवई नदी में पोकलेन से उत्खनन

क्या है जनप्रतिनिधि का बयान : आपको बता दें कि एमसीबी जिला के भरतपुर में हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर विधायक गुलाब कमरो (MLA Gulab Kamro) ने कहा कि '' मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है मैंने कलेक्टर से बात की है और निर्देश दिया है. अधिकारी जांच कर कार्रवाई करेंगे.राज्य शासन द्वारा टेंडर दिया गया है फिर भी अगर पोकलेन मशीन और चिन्हांकित सीमा से बाहर खनन हो रहा है तो जिला प्रशासन द्वारा जांच की जाएगी.''

कलेक्टर ने दिए निर्देश : वहीं एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव (mcb collector ps dhruv) ने मीडिया को बताया कि ''जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया गया था, मवई नदी में पांच हेक्टेयर क्षेत्र में 25 दिसंबर 2022 तक की खनन स्वीकृति है.एसडीएम भरतपुर ने मौके पर जाकर रेत खनन को रूकवाया है. आगे की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.''

ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में अवैध शराब के तस्कर गिरफ्तार

कब रुकेगा अवैध खनन : जिले में आए दिन रेत माफिया उत्खनन धड़ल्ले से खनन करता है.लेकिन इस ओर ना ही शासन और ना ही प्रशासन दे रहा है. कई बार मामले को मीडिया में उजागर किया जा चुका है.लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है.इस बार भी कहीं पुरानी कहानी न दोहराई जाए.Manendragarh Chirmiri Bharatpur District

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले के विकासखंड भरतपुर में इन दिनों हरचोका के मवई नदी में फिर से रेत का अवैध खनन शुरू हो गया है. जिसका बीजेपी, आम आदमी पार्टी और स्थानीय ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे हैं. इस मामले को बीजेपी की सरकार के समय वर्तमान कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने पुरजोर तरीके से उठाया था और धरने पर बैठ गए थे. (Illegal sand mining in Harchoka)

मवई नदी में पोकलेन से उत्खनन
मवई नदी में पोकलेन से उत्खनन

क्या है जनप्रतिनिधि का बयान : आपको बता दें कि एमसीबी जिला के भरतपुर में हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर विधायक गुलाब कमरो (MLA Gulab Kamro) ने कहा कि '' मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है मैंने कलेक्टर से बात की है और निर्देश दिया है. अधिकारी जांच कर कार्रवाई करेंगे.राज्य शासन द्वारा टेंडर दिया गया है फिर भी अगर पोकलेन मशीन और चिन्हांकित सीमा से बाहर खनन हो रहा है तो जिला प्रशासन द्वारा जांच की जाएगी.''

कलेक्टर ने दिए निर्देश : वहीं एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव (mcb collector ps dhruv) ने मीडिया को बताया कि ''जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया गया था, मवई नदी में पांच हेक्टेयर क्षेत्र में 25 दिसंबर 2022 तक की खनन स्वीकृति है.एसडीएम भरतपुर ने मौके पर जाकर रेत खनन को रूकवाया है. आगे की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.''

ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में अवैध शराब के तस्कर गिरफ्तार

कब रुकेगा अवैध खनन : जिले में आए दिन रेत माफिया उत्खनन धड़ल्ले से खनन करता है.लेकिन इस ओर ना ही शासन और ना ही प्रशासन दे रहा है. कई बार मामले को मीडिया में उजागर किया जा चुका है.लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है.इस बार भी कहीं पुरानी कहानी न दोहराई जाए.Manendragarh Chirmiri Bharatpur District

Last Updated : Nov 22, 2022, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.