ETV Bharat / state

कोरिया में अवैध धान जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई - कलेक्टर विनय कुमार लंगेह

शासन की प्राथमिकता के अनुरूप कलेक्टर विनय कुमार लंगेह जिले में धान खरीदी कार्य की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हर दिन शाम को गूगल मीट के जरिए धान खरीदी, टोकन जारी करने, धान को आवक और उठाव, बारदानों की उपलब्धता की समीक्षा की जाती है. इसके साथ ही कलेक्टर स्वयं धान खरीदी केंद्रों में औचक निरीक्षण के लिए भी पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में कलेक्टर बैकुंठपुर के धान खरीदी केंद्र सलबा पहुंचे.illegal paddy seized in koriya

कोरिया में अवैध धान जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई
कोरिया में अवैध धान जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 5:54 PM IST

कोरिया : कलेक्टर ने सलबा धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण (Surprise inspection of Salba paddy purchase center) किया.इस दौरान कलेक्टर ने धान बेचने आए किसानों से बात कर उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया. किसानों ने बताया कि यहां पेयजल, बैठने सभी की व्यवस्था है.मदद के लिए हम्माल भी हैं. कलेक्टर ने समिति प्रबंधक से जारी टोकन और अब तक हुई खरीदी की जानकारी ली. इसी बीच कलेक्टर ने रैंडम रूप से बोरियों का तौल कराया. जिनमें कुछ बोरियों के तौल में अधिक वजन सामने आएं. कलेक्टर ने कड़ी चेतावनी देते हुए तुरंत सुधार के निर्देश दिए और किसानों को भी जागरूक किया. इसके बाद उन्होंने पंजियों के संधारण का अवलोकन किया.जिसमें सभी पंजियों का उचित संधारण पाया गया.illegal paddy seized in koriya

धान उपार्जन केंद्रों में सख्त निगरानी : कलेक्टर (Collector Vinay Kumar Langeh) ने समिति प्रबंधक को सख्त निर्देशित करते हुए कहा इस तरह औचक निरीक्षण जारी रहेंगे. किसी भी तरह की गड़बड़ी मिली तो कड़ी कार्यवाही होगी. उपार्जन केंद्रों में अवैध धान का आवक ना हो. किसानों के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहे. खरीदी केंद्रों में धान की स्टैकिंग और बारदाना संधारण का भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा.किसी तरह की लापरवाही की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए.

सलबा धान उपार्जन केंद्र में कलेक्टर का औचक निरीक्षण
सलबा धान उपार्जन केंद्र में कलेक्टर का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें- राम की नगरी में रेत और कोल का खेल

215 बोरी अवैध धान जब्त : कलेक्टर लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में प्रशासनिक टीमों के द्वारा अवैध धान भंडारण और परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में एसडीएम बैकुंठपुर के नेतृत्व में टीम ने अलग-अलग कार्रवाई में लगभग 215 बोरी अवैध धान जब्त किया . जिसमें पटना में धान खरीदी केंद्र में अमानक धान को खपाने का प्रयास किया जा रहा था. 125 बोरी लगभग 50 क्विंटल धान को जब्त कर मंडी की सुपुर्दगी में दिया गया .इसी तरह जूनापारा बैकुंठपर के किराना दुकान संचालक वेदांश गुप्ता के गोदाम से 90 बोरा अवैध धान जब्ती की कार्रवाई की गई.koriya latest news

कोरिया : कलेक्टर ने सलबा धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण (Surprise inspection of Salba paddy purchase center) किया.इस दौरान कलेक्टर ने धान बेचने आए किसानों से बात कर उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया. किसानों ने बताया कि यहां पेयजल, बैठने सभी की व्यवस्था है.मदद के लिए हम्माल भी हैं. कलेक्टर ने समिति प्रबंधक से जारी टोकन और अब तक हुई खरीदी की जानकारी ली. इसी बीच कलेक्टर ने रैंडम रूप से बोरियों का तौल कराया. जिनमें कुछ बोरियों के तौल में अधिक वजन सामने आएं. कलेक्टर ने कड़ी चेतावनी देते हुए तुरंत सुधार के निर्देश दिए और किसानों को भी जागरूक किया. इसके बाद उन्होंने पंजियों के संधारण का अवलोकन किया.जिसमें सभी पंजियों का उचित संधारण पाया गया.illegal paddy seized in koriya

धान उपार्जन केंद्रों में सख्त निगरानी : कलेक्टर (Collector Vinay Kumar Langeh) ने समिति प्रबंधक को सख्त निर्देशित करते हुए कहा इस तरह औचक निरीक्षण जारी रहेंगे. किसी भी तरह की गड़बड़ी मिली तो कड़ी कार्यवाही होगी. उपार्जन केंद्रों में अवैध धान का आवक ना हो. किसानों के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहे. खरीदी केंद्रों में धान की स्टैकिंग और बारदाना संधारण का भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा.किसी तरह की लापरवाही की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए.

सलबा धान उपार्जन केंद्र में कलेक्टर का औचक निरीक्षण
सलबा धान उपार्जन केंद्र में कलेक्टर का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें- राम की नगरी में रेत और कोल का खेल

215 बोरी अवैध धान जब्त : कलेक्टर लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में प्रशासनिक टीमों के द्वारा अवैध धान भंडारण और परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में एसडीएम बैकुंठपुर के नेतृत्व में टीम ने अलग-अलग कार्रवाई में लगभग 215 बोरी अवैध धान जब्त किया . जिसमें पटना में धान खरीदी केंद्र में अमानक धान को खपाने का प्रयास किया जा रहा था. 125 बोरी लगभग 50 क्विंटल धान को जब्त कर मंडी की सुपुर्दगी में दिया गया .इसी तरह जूनापारा बैकुंठपर के किराना दुकान संचालक वेदांश गुप्ता के गोदाम से 90 बोरा अवैध धान जब्ती की कार्रवाई की गई.koriya latest news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.