ETV Bharat / state

सरगुजा रेंज के आईजी अजय यादव ने कोरिया पुलिस के निजात कार्यक्रम की तारीफ की - कोरिया न्यूज

सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव (Inspector General of Police Ajay Yadav) ने कोरिया पुलिस लाइन (Koriya Police Line) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 'निजात कार्यक्रम' को लेकर कोरिया पुलिस की तारीफ भी की.

आईजी अजय यादव
आईजी अजय यादव
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 10:53 PM IST

कोरिया: सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव (IG Ajay Yadav) ने कोरिया पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. पुलिस लाइन दरबार में कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया. निजात अभियान के तहत OST सेंटर एवं "राह" निःशुल्क कोचिंग क्लास का शुभारंभ भी उन्होंने किया. वहीं IG अजय यादव ने कोरिया पुलिस के निजात कार्यक्रम की तारीफ की. एसपी कार्यालय के अधिकारियों से मुलाकात भी की. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

आईजी अजय यादव ने कोरिया पुलिस के निजात कार्यक्रम की तारीफ की

यह भी पढ़ें: नारायणपुर से पैदल चलकर रायपुर पहुंचे 58 गांव के आदिवासी, राज्यपाल ने की मुलाकात


पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

आईजी सरगुजा द्वारा रक्षित केंद्र में परेड एवं दरबार के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुंठपुर जिला कोरिया का निरीक्षण किया गया. सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने पूरे कार्यालय का भ्रमण किया एवं कार्यालय की साफ-सफाई की प्रशंसा की. इसके बाद आईजी सरगुजा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों की बैठक ली. सभी शाखाओं का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया. आईजी ने सभी प्रभारियों से कहा कि आम जनता को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किसी प्रकार की भी समस्या ना हो एवं आमजनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए.

निजात अभियान के तहत OST सेंटर का किया शुभारंभ
आईजी ने कोरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं निजात अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की.पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आईजी सरगुजा को बताया कि, निजात अभियान के तहत कुल 165 से ज्यादा जन जागरूकता कार्यक्रम, कोरिया पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई एवं काउंसलिंग की जा रही है. इसी काउंसलिंग के तहत जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से OST सेंटर को जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में स्थापित किया गया है. जिसके तहत नशे में लिप्त लोगों की काउंसलिंग एवं उन्हें इस नशे से निजात दिलाने के लिए दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्हें मुख्यधारा में लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. जिस कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: छॉलीवुड कलाकारों के लिए क्यों वरदान साबित हो रहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

'राह' का आईजी ने किया शुभारंभ
विगत कुछ दिनों पहले कोरिया पुलिस द्वारा निजात के साथ-साथ एक अन्य कार्यक्रम 'राह' का पोस्टर सोशल मीडिया एवं पत्रकार ग्रुप में लॉन्च किया गया. जिसके तहत उपनिरीक्षक/सूबेदार/प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती की निशुल्क कोचिंग कोरिया पुलिस द्वारा शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में करवाया गया है.

कोरिया: सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव (IG Ajay Yadav) ने कोरिया पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. पुलिस लाइन दरबार में कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया. निजात अभियान के तहत OST सेंटर एवं "राह" निःशुल्क कोचिंग क्लास का शुभारंभ भी उन्होंने किया. वहीं IG अजय यादव ने कोरिया पुलिस के निजात कार्यक्रम की तारीफ की. एसपी कार्यालय के अधिकारियों से मुलाकात भी की. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

आईजी अजय यादव ने कोरिया पुलिस के निजात कार्यक्रम की तारीफ की

यह भी पढ़ें: नारायणपुर से पैदल चलकर रायपुर पहुंचे 58 गांव के आदिवासी, राज्यपाल ने की मुलाकात


पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

आईजी सरगुजा द्वारा रक्षित केंद्र में परेड एवं दरबार के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुंठपुर जिला कोरिया का निरीक्षण किया गया. सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने पूरे कार्यालय का भ्रमण किया एवं कार्यालय की साफ-सफाई की प्रशंसा की. इसके बाद आईजी सरगुजा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों की बैठक ली. सभी शाखाओं का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया. आईजी ने सभी प्रभारियों से कहा कि आम जनता को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किसी प्रकार की भी समस्या ना हो एवं आमजनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए.

निजात अभियान के तहत OST सेंटर का किया शुभारंभ
आईजी ने कोरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं निजात अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की.पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आईजी सरगुजा को बताया कि, निजात अभियान के तहत कुल 165 से ज्यादा जन जागरूकता कार्यक्रम, कोरिया पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई एवं काउंसलिंग की जा रही है. इसी काउंसलिंग के तहत जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से OST सेंटर को जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में स्थापित किया गया है. जिसके तहत नशे में लिप्त लोगों की काउंसलिंग एवं उन्हें इस नशे से निजात दिलाने के लिए दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्हें मुख्यधारा में लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. जिस कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: छॉलीवुड कलाकारों के लिए क्यों वरदान साबित हो रहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

'राह' का आईजी ने किया शुभारंभ
विगत कुछ दिनों पहले कोरिया पुलिस द्वारा निजात के साथ-साथ एक अन्य कार्यक्रम 'राह' का पोस्टर सोशल मीडिया एवं पत्रकार ग्रुप में लॉन्च किया गया. जिसके तहत उपनिरीक्षक/सूबेदार/प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती की निशुल्क कोचिंग कोरिया पुलिस द्वारा शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में करवाया गया है.

Last Updated : Oct 26, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.