कोरिया: मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के रापखेरवा में मामूली विवाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया. पति जीर सिंह पाव के हमले में महिला जयमन्ती पाव गंभीर रूप से घायल हो गई है. गंभीर रूप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक जयमन्ती पाव की बहन आरती पाव ने पुलिस को सूचना देते हुआ बताया कि उसके जीजा के भाई ने उसे जयमन्ती पाव के साथ मारपीट की जानकारी दी थी. इसके बाद वो पुलिस थाने पहुंच इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. आरती पाव की शिकायत पर मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी जीर सिंह पाव को हिरासत में ले लिया है.
डोंगरगांव में कवरेज के लिए गए मीडियाकर्मियों पर रेत माफिया ने किया हमला
आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया
जांच अधिकारी रामनारायण गुप्ता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है. आरोपी के मुताबिक दोनों पति-पत्नी घर की पुताई कर रहे थे. दोपहर लगभग 3 बजे जयमन्ती पाव ने जीर सिंह पाव को खाना निकाल कर खा लेने को बोली, इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी जीर सिंह ने बांस के डंडे से महिला की पिटाई कर दी. पिटाई में बुरी तरह से घायल जयमन्ती की शाम 4 बजे के आसपास मौत हो गई. आरोपी जीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
जशपुर में विशेष समाज के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने पर रिटार्यड शिक्षक पर FIR
कवर्धा में दूसरी पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
इधर, कवर्धा के सिंघनपुरी थाना क्षेत्र के जरहानवा गांव में पुलिस ने एक महिला की हत्या के आरोप में उसके पति नरेंद्र साहू को गिरफ्तार किया है. 1 अप्रैल को आरोपी नरेंद्र साहू ने अपनी दूसरी पत्नी केकती बाई की गला घोंटकर हत्या कर दिया था. हत्या को छुपाने के लिए लाश को ईट भठ्ठा के पास दफना दिया था. दो दिन बाद स्वयं सिंघनपुरी थाना पहुंच कर आरोपी नरेंद्र साहू ने अपनी दूसरी पत्नी केकती बाई की खुदकुशी करने की जानकारी दी. पुलिस ने जब लाश के बारे में जानकारी ली तो आरोपी ने उसे दफनाने की बात कही थी.