कोरिया: कोरोना एक बार फिर से अपने भयावह अंदाज में वापस आ गया है. संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरिया जिले में भी इसे लेकर लोगों में डर बना हुआ है. इसी के तहत कोविड अस्पताल के लैब में अधिक से अधिक संख्या में आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन (RT PCR and Rapid Antigen) टेस्ट किए जा रहे हैं. कोरोना सैंपल की जांच में भी तेजी लाई गई है.
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी रामेश्वर शर्मा खुद अपने चैम्बर में लगी स्क्रीन से कोविड अस्पताल के दर्जनों रूम की ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज स्वास्थ्य विभाग में ड्यूटीरत कर्मचारियों को समय-समय पर सुझाव भी दे रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील
कोरिया सीएमएचओ ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करें. उन्होंने कहा कि अबी कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर है. जिले में उपलब्ध लगभग सभी कोविड अस्पताल फुल होने की कगार पर हैं. एहितयात के तौर पर लोग मुख्य रूप से मास्क का प्रयोग करें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, समय-समय पर हाथ धोना और सैनिटाइजर का उपयोग अच्छी तरह से करें. इसमें कोई लापरवाही नहीं बरतें.
अफवाहों पर न दें ध्यान
बैकुंठपुर विधायक और संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने भी आम लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है, साथ ही कोविड टीकाकरण करवाने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वापसी से घबराने की जरूरत नहीं है और ना ही अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत है.
बिलासपुर: लोगों में कोरोना टीकाकरण को लेकर उत्साह
तेजी से बढ़ रहे मरीज
कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए तेज गति से सैंपल लिए जा रहे हैं. जांच में भारी संख्या में पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. इस महामारी में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव 6 हजार 296 मिले हैं. वहीं 5 हजार 771 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. जिले में कोरोना संक्रमण से 45 लोगों की जान जा चुकी है. रोजाना 30 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, जो जिले के लिए चिंता का सबब है. जिले के आधा दर्जन जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है.
प्रशासन की कार्रवाई
कोरोना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम शहर के चौक-चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है. शासन के नियमानुसार चालान काटकर मास्क पहनने की सलाह भी दी जा रही है.