कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर कुलदीप शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. बड़ी संख्या में आम लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया. दो हजार से भी ज्यादा लोग शिविर में पहुंचे और उन्हें निःशुल्क जांच, दवा और इलाज मिला.
कोरिया में स्वास्थ्य शिविर से लाभ: कोरिया जिले के केल्हारी हाईस्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें केल्हारी क्षेत्र के आस पास के ग्रामीण इलाके के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. विशेषज्ञों की मौजूदगी में हृदय रोग, डाइबिटीज, शिशु रोग, फिजियोथेरेपी, मानसिक रोग, शिशुवती व गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. उन्हें दवा बांटी गई. शिविर में दिव्यांगों का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क चिकित्सा प्रमाणपत्र भी दिया गया. इसके साथ ही आयुष्मान भारत स्मार्ट कार्ड भी बांटे गए.
गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए जागी आशा की किरण
कोरिया के हेल्थ कैंप में विधायक गुलाब कमरो: विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि शिविर का उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है. प्रदेश के मुखिया द्वारा हाट बाजार क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है. जो काम प्रदेश की तीन बार की सरकार नहीं कर सकी वो काम भूपेश सरकार ने साढ़े तीन साल में कर दिखाया है. लगातार सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को भी दिया जा रहा है. मेगा हेल्थ कैंप में बाहर से डॉक्टर पहुंचे हैं. जो लोगों की फ्री में जांच कर दवाई दे रहे हैं. ( MLA Gulab Kamro at Koriya health camp)