कोरिया: मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक गुलाब सिंह का निधन हो गया. आज सुबह 6 बजे जिला अस्पताल बैकुंठपुर में उन्होंने अंतिम सांस ली. 24 मार्च को उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें बैकुंठपुर जिला अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.
![Gulab Singh former MLA of Manendragarh Legislative Assembly dies in koriya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kra-01-gulab-photo-cg10018_25032021111019_2503f_1616650819_729.jpg)
पूर्व विधायक गुलाब सिंह के निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है. उनके बंजारीडांड़ निवास में कांग्रेसी नेताओं सहित क्षेत्र के ग्रामीण अपनी नेता के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हुए है. उनके जाने से स्थानीय स्तर पर कांग्रेस ने एक ऐसे नेता को खोया है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी.
![Gulab Singh former MLA of Manendragarh Legislative Assembly dies in koriya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kra-01-gulab-photo-cg10018_25032021111019_2503f_1616650819_574.jpg)
आदिवासियों के विकास में था अहम योगदान
आदिवासियों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पूर्व विधायक गुलाब सिंह बेहद सरल ,सहज और मिलनसार नेता रहे. उन्होंने अपने जीवन काल में आदिवासियों के विकास, उन्नति और क्षेत्र के चौमुखी विकास में अपना अहम योगदान दिया.
![Gulab Singh former MLA of Manendragarh Legislative Assembly dies in koriya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kra-01-gulab-photo-cg10018_25032021111019_2503f_1616650819_431.jpg)
छात्र जीवन से ही राजनीति में थे सक्रिए
पूर्व विधायक गुलाब सिंह छात्र जीवन से ही राजनीति के गलियारों में चल पड़े थे. अविभाजित मध्य प्रदेश के भिंड से उन्होंने बीए की पढ़ाई की थी. गोहद महाविद्यालय में प्रेसिडेंट के पद पर भी रहे. उनके राजनैतिक जीवनकाल की बात की जाए तो साल 1994 में राजनीतिक गलियारों पर अपना पहला कदम रखना शुरू किया. इस दौरान जनपद पंचायत और जिला पंचायत दोनों चुनाव लड़े और जीते. इसके बाद जनपद से रिजाइन देकर जिला पंचायत के सदस्य रहे. साल 1998 में अविभाजित मध्यप्रदेश में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़े और विजय हासिल की. इसी तरह 2003 में भी विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इस दौरान लोक लेखा समिति के सदस्य भी रहे.
दूरस्थ इलाकों में आवागमन सुलभ बनाया
उन्होंने अपने कार्यकाल में जनकपुर से कोटा डोल तक लगभग सभी रपटा को परिवर्तित करा कर बड़े पुल का निर्माण कराया. जिससे आसपास के क्षेत्र का आवागमन बेहद सुलभ और आसान हुआ. आवागमन को लेकर पूर्व विधायक गुलाब सिंह को हमेशा याद किया जाता रहेगा.