कोरिया: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है. वहीं कोरिया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने इलाज कराने आई युवती को अपनी हवस का शिकार बना लिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
क्लीनिक में डॉक्टर ने किया रेप
खड़गवां थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पीड़िता अपना इलाज कराने आरोपी के दुबछोला क्लीनिक में गई थी. तभी आरोपी ने पीड़िता को अपना शिकार बना लिया. आरोपी ने पीड़िता को इंजेक्शन लगाकर उसके साथ क्लीनिक में रेप किया. पीड़िता ने इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज कराया था.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी विजय सिंह ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ 342, 376, 506 एवं 3(2)(5) एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
घर में काम करने वाली महिला को मालिक ने बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद लोगों में आक्रोश
इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों मे काफी आक्रोश है. इस मुश्किल घड़ी में जहां लोग डॉक्टरों को भगवान की तरह पूजा कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो ऐसा कृत्य कर डॉक्टरी पेशे को बदनाम करते हैं. लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.