ETV Bharat / state

कोरिया: मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए फ्रेंड्स ग्रुप ने अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन - मनेंद्रगढ़ न्यूज

कोरिया के मनेंद्रगढ़ में 10 सालों से लंबित मेडिकल कॉलेज के लिए फ्रेंड्स ग्रुप ने मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है.

Manendragarh Medical College
मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 10:29 PM IST

कोरिया: मनेंद्रगढ़ में 10 सालों से लंबित मेडिकल कॉलेज के लिए फ्रेंड्स ग्रुप ने नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है. मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य चालू करने की मांग बहुत पुरानी है. इस संबंध में सोमवार को फ्रेंड्स ग्रुप ने मनेंद्रगढ़ के नगर पालिका कार्यालय पहुंच नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल को ज्ञापन सौंपा गया है.

फ्रेंड्स ग्रुप ने ज्ञापन में कहा गया कि, तत्कालीन सांसद चरणदास महंत ने मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज की मांग की थी. जिसपर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल और राज्यमंत्री प्रकाश बाबू पाटिल ने बताया कहा था कि, कोयला मंत्रालय की तरफ से पांच मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित किए गए हैं, जिसमें मनेंद्रगढ़ सहित तालव्य, उड़ीसा, रांची और धनबाद में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा.

राशि स्वीकृत होने के बावजूद नहीं बन पाया कॉलेज

मनेंद्रगढ़ को छोड़कर बाकी सभी मेडिकल कॉलेज का काम अंतिम चरण में है, लेकिन मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए अभी तक नींव भी नहीं रखी गई है. इसकी वजह जमीन नहीं मिल पाना बताया जा रहा है. जबकि निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से राशि भी स्वीकृत कर दी गई थी.

केंद्र सरकार की थी योजना

मनेंद्रगढ़ अनुसूचित क्षेत्र के साथ पहाड़ी और पिछड़ा क्षेत्र भी है. ऐसे क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार ने विशेष योजना बनाई थी.

इलाज के लिए जाना पड़ता है रायपुर-बिलासपुर

स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण यहां के लोगों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर या बिलासपुर जाना पड़ता है. इसलिए भी लोग लंबे समय से मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग कर रहे हैं. जिससे उन्हें स्वास्थ्य लाभ के लिए लंबी दूरी तय करनी न पड़े. साथ ही लोगों का ये भी कहना है, मेडिकल कॉलेज के निर्माण होने से उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

कोरिया: मनेंद्रगढ़ में 10 सालों से लंबित मेडिकल कॉलेज के लिए फ्रेंड्स ग्रुप ने नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है. मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य चालू करने की मांग बहुत पुरानी है. इस संबंध में सोमवार को फ्रेंड्स ग्रुप ने मनेंद्रगढ़ के नगर पालिका कार्यालय पहुंच नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल को ज्ञापन सौंपा गया है.

फ्रेंड्स ग्रुप ने ज्ञापन में कहा गया कि, तत्कालीन सांसद चरणदास महंत ने मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज की मांग की थी. जिसपर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल और राज्यमंत्री प्रकाश बाबू पाटिल ने बताया कहा था कि, कोयला मंत्रालय की तरफ से पांच मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित किए गए हैं, जिसमें मनेंद्रगढ़ सहित तालव्य, उड़ीसा, रांची और धनबाद में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा.

राशि स्वीकृत होने के बावजूद नहीं बन पाया कॉलेज

मनेंद्रगढ़ को छोड़कर बाकी सभी मेडिकल कॉलेज का काम अंतिम चरण में है, लेकिन मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए अभी तक नींव भी नहीं रखी गई है. इसकी वजह जमीन नहीं मिल पाना बताया जा रहा है. जबकि निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से राशि भी स्वीकृत कर दी गई थी.

केंद्र सरकार की थी योजना

मनेंद्रगढ़ अनुसूचित क्षेत्र के साथ पहाड़ी और पिछड़ा क्षेत्र भी है. ऐसे क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार ने विशेष योजना बनाई थी.

इलाज के लिए जाना पड़ता है रायपुर-बिलासपुर

स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण यहां के लोगों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर या बिलासपुर जाना पड़ता है. इसलिए भी लोग लंबे समय से मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग कर रहे हैं. जिससे उन्हें स्वास्थ्य लाभ के लिए लंबी दूरी तय करनी न पड़े. साथ ही लोगों का ये भी कहना है, मेडिकल कॉलेज के निर्माण होने से उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.