ETV Bharat / state

कोरिया : लोन दिलाने का झांसा देकर ग्रामीणों से ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार - Fraud of villagers

मनेंद्रगढ़ में कुछ ठगों ने मिलकर ग्रामीणों से 24 हजार रुपये ठग लिए. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है. उनके पास से आईडीएफ फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का परिचय पत्र , पेपर, एक आधार कार्ड की जेरॉक्स कॉपी, 2 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है.

Fraud of villagers by pretending to get loan in manendragarh
कोरिया न्यूज
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 6:15 PM IST

कोरिया : लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने लाखों का लोन दिलाने के बहाने ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है.

ठगी के 4 आरोपी गिरफ्तार
वारदात मनेंद्रगढ़ थाना इलाके की है. प्रार्थी बुद्धिमान राम प्रजापति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने बताया कि कुछ लोग आईडीएफ फाइनेंस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर और कर्मचारी बनकर उसके घर आए थे. ग्रामीणों को 3 लाख का लोन देने के बहाने स्टांप पेपर में लिखा पढ़ी कराकर 6 लोगों से 4 हजार रुपए लिए. यानी कि कुल 24 हजार रुपये लिए गए. पैसे देने के तीन-चार दिन बाद उनके खाते में 3 लाख रुपये आने की बात कही थी.

पढ़ें : खैरागढ़: लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के कर्मचारी कर रहे मरीजों का सर्वे

आरोपियों को धर दबोचा

जब बताए गए समय अनुसार उनके खाते में रकम नहीं आई तो ग्रामीणों को ठगी का अहसास हुआ. पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित पक्ष आरोपियों के संपर्क में थे, इसलिए मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपियों की धर-पकड़ के लिए तत्काल योजना तैयार की. टीम ने सादी वर्दी में ग्रामीणों के साथ पहुंचकर आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी का नाम विनोद कुमार बंसल, गजेंद्र बंसल, बलदेव बंसल, लवकुश गिरी है.

ऐसे बनाई थी ठगी की योजना

पूछताछ के दौरान आरोपी विनोद कुमार बंसल ने बताया कि कुछ महीने पहले गजेंद्रपाल, बलदेव और लोकेश मिले थे. बलदेव सहायता समूह से जुड़ा था और बैंकों का लेनदेन जानता था. उसे अच्छी जानकारी थी इसलिए तीनों उससे काम मांगने गए. इस दौरान उसने ठगी की योजना तैयार की. आरोपियों के पास से आईडीएफ फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का परिचय पत्र , पेपर, आधार कार्ड की जेरॉक्स कॉपी, 2 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.

कोरिया : लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने लाखों का लोन दिलाने के बहाने ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है.

ठगी के 4 आरोपी गिरफ्तार
वारदात मनेंद्रगढ़ थाना इलाके की है. प्रार्थी बुद्धिमान राम प्रजापति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने बताया कि कुछ लोग आईडीएफ फाइनेंस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर और कर्मचारी बनकर उसके घर आए थे. ग्रामीणों को 3 लाख का लोन देने के बहाने स्टांप पेपर में लिखा पढ़ी कराकर 6 लोगों से 4 हजार रुपए लिए. यानी कि कुल 24 हजार रुपये लिए गए. पैसे देने के तीन-चार दिन बाद उनके खाते में 3 लाख रुपये आने की बात कही थी.

पढ़ें : खैरागढ़: लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के कर्मचारी कर रहे मरीजों का सर्वे

आरोपियों को धर दबोचा

जब बताए गए समय अनुसार उनके खाते में रकम नहीं आई तो ग्रामीणों को ठगी का अहसास हुआ. पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित पक्ष आरोपियों के संपर्क में थे, इसलिए मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपियों की धर-पकड़ के लिए तत्काल योजना तैयार की. टीम ने सादी वर्दी में ग्रामीणों के साथ पहुंचकर आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी का नाम विनोद कुमार बंसल, गजेंद्र बंसल, बलदेव बंसल, लवकुश गिरी है.

ऐसे बनाई थी ठगी की योजना

पूछताछ के दौरान आरोपी विनोद कुमार बंसल ने बताया कि कुछ महीने पहले गजेंद्रपाल, बलदेव और लोकेश मिले थे. बलदेव सहायता समूह से जुड़ा था और बैंकों का लेनदेन जानता था. उसे अच्छी जानकारी थी इसलिए तीनों उससे काम मांगने गए. इस दौरान उसने ठगी की योजना तैयार की. आरोपियों के पास से आईडीएफ फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का परिचय पत्र , पेपर, आधार कार्ड की जेरॉक्स कॉपी, 2 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.