कोरिया : लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने लाखों का लोन दिलाने के बहाने ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है.
आरोपियों को धर दबोचा
जब बताए गए समय अनुसार उनके खाते में रकम नहीं आई तो ग्रामीणों को ठगी का अहसास हुआ. पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित पक्ष आरोपियों के संपर्क में थे, इसलिए मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपियों की धर-पकड़ के लिए तत्काल योजना तैयार की. टीम ने सादी वर्दी में ग्रामीणों के साथ पहुंचकर आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी का नाम विनोद कुमार बंसल, गजेंद्र बंसल, बलदेव बंसल, लवकुश गिरी है.
ऐसे बनाई थी ठगी की योजना
पूछताछ के दौरान आरोपी विनोद कुमार बंसल ने बताया कि कुछ महीने पहले गजेंद्रपाल, बलदेव और लोकेश मिले थे. बलदेव सहायता समूह से जुड़ा था और बैंकों का लेनदेन जानता था. उसे अच्छी जानकारी थी इसलिए तीनों उससे काम मांगने गए. इस दौरान उसने ठगी की योजना तैयार की. आरोपियों के पास से आईडीएफ फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का परिचय पत्र , पेपर, आधार कार्ड की जेरॉक्स कॉपी, 2 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.