एमसीबी: भरतपुर विधानसभा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी और जमानत के बाद अब सियासत भी शुरू हो गई है. मर्यादा का तार तार करते शब्दों के तीर भी चलने लगे हैं. इसी क्रम में पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. इस वीडियो में पूर्व विधायक पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहते दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में पूर्व विधायक श्याम बिहारी ने कहा कि "दुर्गा शंकर मिश्रा तीन बार के उपाध्यक्ष हैं और इनको एसडीएम और तहसीलदार हू आर यू बोलते हैं."
अफसरों को बोला-'दुर्गा शंकर तेरा बाप': इसी वायरल वीडियो में श्याम बिहारी चेतावनी भरे लहजे में कहते हैं कि "तेरे को अगर दुर्गा शंकर पलट कर बोल देता कि मेरा नाम दुर्गा शंकर है, रिश्ते में तेरा बाप लगता हूं तो क्या होता. मैं पूछता हूं हू आर यू. तू नौकरी करने आया है या यहां गुंडई करने." श्याम बिहारी ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि "यहां पांच और दस हजार रुपए में वन अधिकार पट्टा देते हो."
पुलिस अधिकारियों को कहे अपशब्द: श्याम बिहारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गुंडागर्दी और हत्या जैसे अपरोधों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. कहा "खुलेआम कांग्रेस के गुंडे मर्डर कर देते हैं." पुलिस के अधिकारियों को भरे मंच से अपशब्द कहते हुए कहा "तुमको शर्म नहीं आती है. इनको अरेस्ट करने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ता है."
MCB: दुर्गा शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी से भड़के भाजपाई, किया नगर बंद का आह्वान
MCB News: तहसीलदार से गाली गलौज के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार
करोड़ों की चोरी हुईं किताबों का सुराग नहीं, पू्र्व विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी
सफाई में बोले-अपराधियों के लिए कहे अपशब्द: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पूर्व विधायक श्याम बिहारी ने कहा "किसी भी अधिकारी के पास एक जनप्रतिनिधि जनता की समस्या को लेकर जाता है तो अधिकारी कहते हैं कि तुम कौन हो. यह अच्छी बात नहीं है. ऐसे में निश्चित ही विधायिका एवं कार्यपालिका के बीच में टकराहट होगी. मंच से मैंने जो अशब्द का उपयोग किया वह सिर्फ अपराधियों के लिए कहा है."
रिपोर्ट मिलते ही करेंगे कार्रवाई: एसडीओपी एमसीबी राजेश कुर्रे के मुताबिक "ये वीडियो दुर्गा शंकर मिश्रा के समर्थन में जनकपुर में निकाली रैली का है. मौके पर मौजूद राजस्व अधिकारी की ओर से अभी प्रतिवेदन नहीं मिला है. रिपोर्ट मिलते ही मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी."
अब देखना होगा कि इस वायरल वीडियो में पुलिस के लिए इस्तेमाल अपशब्द को लेकर मौके पर मौजूद राजस्व अधिकारी क्या रिपोर्ट लगाते हैं और पुलिस के पास यह कब तक पहुंचती है.