कोरिया: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद बीजेपी नेता हर जगह एक्टिव हो गए हैं. वहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ता हार पर मंथन कर रहे हैं. इस बीच रविवार को कोरिया जिले की एक नाली में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की तस्वीर फेंकी मिली है. इस तस्वीर को नाली में देख कई कांग्रेस के नेता भड़क गए हैं. नाली में पड़ी भूपेश बघेल की तस्वीर में कांग्रेस नेता राजन पांडे भी दिख रहे हैं.
कांग्रेस नेता पर लगा तस्वीर नाली में फेंकने का आरोप: राजन पांडे के साथ पूर्व सीएम बघेल की तस्वीर नाली में फेंकने के कारण कांग्रेस के अन्य नेताओं ने राजन पर ही तस्वीर फेंकने का आरोप लगाया है. इस बारे में कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र साहू ने राजन पर ही आरोप लगाया है कि उन्होंने फोटो को नाली में फेंका है. दरअसल, ये तस्वीर जिस नाली के पास फेंकी गई है, वहीं राजन पांडेय की मेडिकल दुकान भी है. राजन गुरु कृपा मेडिकल दुकान के संचालक हैं. दुकान से कुछ दूर नाली में फोटो पड़ा मिला है. राजन कांग्रेस शासन काल में विधायक प्रतिनिधि और किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव थे.
तस्वीर नाली में फेंक कर किया गया अपमान: इस बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस्लाम खान का कहना है कि, "मैं लगभग कई सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ हूं. इस पार्टी में पूरे ईमानदारी से काम कर रहा हूं. मैं आज सुबह अपने चाय की दुकान पर आया. सफाई के समय मैने नाली में ये तस्वीर देखी. भूपेश बघेल जी की तस्वीर को राजन पांडे ने फेंका है. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं भूपेश बघेल. उनकी छायाचित्र को जिस प्रकार से नाली में फेंक कर उनका घोर अपमान किया जा रहा है."
बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल की तस्वीर नाली में पड़ा देख कांग्रेस नेताओं को गुस्सा फूट पड़ा है. वहीं, इस बारे में कांग्रेस नेताओं ने राजन पांडे पर तस्वीर नाली में फेंकने का आरोप लगाया है. हालांकि अब तक इस पर राजन पांडे की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.