कोरिया: RTI कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपियों ने बुधवार को थाने पहुंचकर सरेंडर किया है, जबकि मुख्य आरोपी पिता-बेटे दोनों फरार हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 कार, स्कूटी और घटना में इस्तेमाल डंडा जब्त किया है.
बता दें कि 4 मई को आरटीआई कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता मुक्तिधाम आमाखेरवा के पास हो रहे अवैध निर्माण की फोटोग्राफी करने गए थे, तभी मुक्तिधाम के सामने चौकीदार के घर के पास लाठी-डंडे से कुछ लोगों ने उनके साथ गालीगलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया था. इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया था.
एयर इंडिया ने शुरू की विशेष उड़ानों की बुकिंग
5 आरोपियों ने किया सरेंडर
इसके बाद 68 वर्षीय रमाशंकर गुप्ता की रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ़ में केस दर्ज किया गया. पुलिस घटना में शामिल नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनके अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही थी. इस बीच घटना में शामिल पांच आरोपियों ने सरेंडर कर दिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. आरोपी अश्विन सविता और अशोक से घटना में उपयोग किया गया डंडा, स्कूटी, कार जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.