ETV Bharat / state

कोरिया पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 4:43 PM IST

कोरोना टीकाकरण को लेकर कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कोरिया पहुंची है. जिले में 4 हजार वैक्सीन पहुंची है. यहां लोगों ने ढोल नगारों के साथ वैक्सीन का स्वागत किया.

First consignment of Corona vaccine reached Koriya
कोरिया पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

कोरिया: 16 जनवरी को देशभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. जिले में टीकाकरण को लेकर कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में 4 हजार वैक्सीन पहुंची है. वैक्सीन के स्टोर पर पहुंचने पर संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने विधिवत पूजा-अर्चना की. वहीं सहयोगीयों ने ढोल नगारों के साथ वैक्सीन का स्वागत किया.

कोरोना वॉरियर्स को प्राथमिकता

इस दौरान संसदीय सचिव ने कहा कि, आशा है कि इस वैक्सीन से लोगों को फायदा मिलेगा और पिछले साल घरों में कैद होने जैसी भयावह घटना फिर से देखने नहीं मिलेगी. वहीं सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया कि कोविशिल्ड वैक्सीन की लगभग 4 हजार से ज्यादा डोज आयी है. उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी के बीच लोगों का जीवन बचा रहे हैं. इसलिए पहले चरण में मेडिकल स्टाफ जैसे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, हेल्थ वर्कर्स आदि को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है.

कोरोना वैक्सीनेशन: पहली लिस्ट में डॉ राजेंद्र परगनिहा को भी लगेगा टीका, बताया गौरव का पल

3 केंद्रों में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी

जिले के पहले 3 केंद्रों पटना, मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी में 100-100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं कुल 8 हजार से 9 हजार मेडिकल स्टाफ को पहले फेज में वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 101 है. वहीं अब तक कुल 5,071 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना से 37 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरिया: 16 जनवरी को देशभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. जिले में टीकाकरण को लेकर कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में 4 हजार वैक्सीन पहुंची है. वैक्सीन के स्टोर पर पहुंचने पर संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने विधिवत पूजा-अर्चना की. वहीं सहयोगीयों ने ढोल नगारों के साथ वैक्सीन का स्वागत किया.

कोरोना वॉरियर्स को प्राथमिकता

इस दौरान संसदीय सचिव ने कहा कि, आशा है कि इस वैक्सीन से लोगों को फायदा मिलेगा और पिछले साल घरों में कैद होने जैसी भयावह घटना फिर से देखने नहीं मिलेगी. वहीं सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया कि कोविशिल्ड वैक्सीन की लगभग 4 हजार से ज्यादा डोज आयी है. उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी के बीच लोगों का जीवन बचा रहे हैं. इसलिए पहले चरण में मेडिकल स्टाफ जैसे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, हेल्थ वर्कर्स आदि को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है.

कोरोना वैक्सीनेशन: पहली लिस्ट में डॉ राजेंद्र परगनिहा को भी लगेगा टीका, बताया गौरव का पल

3 केंद्रों में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी

जिले के पहले 3 केंद्रों पटना, मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी में 100-100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं कुल 8 हजार से 9 हजार मेडिकल स्टाफ को पहले फेज में वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 101 है. वहीं अब तक कुल 5,071 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना से 37 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.