कोरिया: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बुधवार को ग्राम पंचायत बंजी के अमृत सरोवर का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्राम पंचायत की महिलाओं से बात करते हुए अमृत सरोवर में किए जाने वाले स्वरोजगार की भी जानकारी ली. प्रेसवार्ता कर प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए गौठान योजना को फ्लाॅप शो करार दिया. साथ ही राहुल गांधी के विदेशी दौरे को लेकर भी तंज किया.
गौशाला में नहीं हैं एक भी गाय-कुलस्ते: केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हसदेव रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत में छत्तीसगढ़ सरकार को आड़े हाथों लिया. कहा "गौठान योजना छत्तीसगढ़ की फ्लॉप योजना है. बहुत लोग शिकायत कर रहे हैं. यह सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का अड्डा है. गौशाला में एक भी गाय नहीं है. मैं स्वयं देख रहा हूं, वही बता भी रहा हूं. मुझे कोई बताया नहीं है. इसमें सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए आदिवासी नेता नंदकुमार साय को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
नंदकुमार साय किन परिस्थितियों में कांग्रेस में शामिल हुए यह तो मुझे नहीं पता लेकिन उनकी आत्मा आज भी बीजेपी के साथ है. नंदकुमार साय की आत्मा इधर है. भले उनका शरीर कांग्रेस के साथ में है. -फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय इस्पात मंत्री
राहुल गांधी को लेकर कह दी बड़ी बात: केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साध. कहा "राहुल गांधी बाहर जाते हैं और वहां से कुछ सीख के आते हैं. भारत की राजनीति कर रहे हो तो भारत में सीखना चाहिए. महीने भर बाहर रह कर वहां सीखते हैं."
कोरिया दौरे में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ग्राम पंचायत बंजी के अमृत सरोवर की मेड़ पर पीपल बरगद जैसे महत्वपूर्ण पौधे रोपे और सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश भी दिए.