ETV Bharat / state

कोरिया: सरगुजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विस्तार, शुरू हुई कई सुविधाएं

कोरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. राज्यमंत्री गुलाब कमरो और मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने स्वास्थ्य केंद्र को मेडिकल इक्यूपमेंट्स की सौगात दी.

Expansion in Sarguja Community Health Center
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विस्तार
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 12:25 PM IST

कोरिया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. इसकी वजह से आने वाले दिनों में मनेंद्रगढ़ वासियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. इस संबंध में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री गुलाब कमरो और मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने 18 लाख की लागत से डिजिटल एक्सरे मशीन, 10 लाख की लागत से ऑटोमेटिक जनरेटर, 10 लाख की लागत से कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड और 5 लाख की लागत से सीबीसी काउंटर मशीन का फीता काटकर शुभारंभ कर स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार किया.

इस दौरान राज्यमंत्री गुलाब कमरो और मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कोरोना महामारी के बचाव के लिए 10 लाख की लागत से कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड का अस्थाई रूप से शुभारंभ किया गया है. कोरोना की जांच और इलाज के लिए सुविधा मिलेगी.

पढ़ें- अंबिकापुर: यूरिया के लिए सड़क पर उतरे किसान


समस्यों से घिरा था अस्पताल

अस्पताल में लंबे समय से डिजिटल एक्सरे मशीन की मांग की जा रही थी. मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि प्राइवेट लैब में डिजिटल एक्स-रे कराने में लोगों को जहां 700 से 800 रुपए देने पड़ते थे, वहीं अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीपीएल परिवारों को डिजिटल एक्स-रे कराने के लिए मात्र 200 रुपए देना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में जनरेटर की कमी बताई जा रही थी, जिससे बिजली के चले जाने से ऑपरेशन के साथ ही दूसरे काम में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था. जिसके बाद 10 लाख की लागत से ऑटोमेटिक जनरेटर उपलब्ध कराया.

जल्द होगी गायनिक डॉक्टर की नियुक्ति
विधायक ने कहा कि लंबे समय से गायनिक डॉक्टर की कमी बताई जा रही थी, उसके लिए भी कलेक्टर से बात की गई . उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर गायनिक डॉक्टर की भी नियुक्ति कर दी जाएगी, जिससे यह समस्या भी दूर हो जाएगी. विकासखंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी ने समुदायिक केंद्र में व्याप्त समस्याओं के संबंध में भी राज्यमंत्री और विधायक का विस्तार पूर्वक ध्यानाकर्षण कराया, जिसका निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है.

कोरिया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. इसकी वजह से आने वाले दिनों में मनेंद्रगढ़ वासियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. इस संबंध में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री गुलाब कमरो और मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने 18 लाख की लागत से डिजिटल एक्सरे मशीन, 10 लाख की लागत से ऑटोमेटिक जनरेटर, 10 लाख की लागत से कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड और 5 लाख की लागत से सीबीसी काउंटर मशीन का फीता काटकर शुभारंभ कर स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार किया.

इस दौरान राज्यमंत्री गुलाब कमरो और मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कोरोना महामारी के बचाव के लिए 10 लाख की लागत से कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड का अस्थाई रूप से शुभारंभ किया गया है. कोरोना की जांच और इलाज के लिए सुविधा मिलेगी.

पढ़ें- अंबिकापुर: यूरिया के लिए सड़क पर उतरे किसान


समस्यों से घिरा था अस्पताल

अस्पताल में लंबे समय से डिजिटल एक्सरे मशीन की मांग की जा रही थी. मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि प्राइवेट लैब में डिजिटल एक्स-रे कराने में लोगों को जहां 700 से 800 रुपए देने पड़ते थे, वहीं अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीपीएल परिवारों को डिजिटल एक्स-रे कराने के लिए मात्र 200 रुपए देना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में जनरेटर की कमी बताई जा रही थी, जिससे बिजली के चले जाने से ऑपरेशन के साथ ही दूसरे काम में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था. जिसके बाद 10 लाख की लागत से ऑटोमेटिक जनरेटर उपलब्ध कराया.

जल्द होगी गायनिक डॉक्टर की नियुक्ति
विधायक ने कहा कि लंबे समय से गायनिक डॉक्टर की कमी बताई जा रही थी, उसके लिए भी कलेक्टर से बात की गई . उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर गायनिक डॉक्टर की भी नियुक्ति कर दी जाएगी, जिससे यह समस्या भी दूर हो जाएगी. विकासखंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी ने समुदायिक केंद्र में व्याप्त समस्याओं के संबंध में भी राज्यमंत्री और विधायक का विस्तार पूर्वक ध्यानाकर्षण कराया, जिसका निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.