कोरिया: लॉकडाउन के बीच ETV भारत की सहायता से एक गर्भवती महिला का प्रसव कराया गया. जिसके बाद गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के पिता ने ETV भारत की टीम का आभार जताया.
एक ओर शहर में धारा 144 और कोरबा में कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने से शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसके कारण दुपहिया वाहन, ऑटो जैसी तमाम गाड़ियों के परिवहन पर रोक लगा दी गई है. तंग गलियों में रहने वाली गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा में थी. ETV भारत की टीम ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने में सहायता की और महिला का इलाज कराया. जहां महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. वहीं बच्चे के पिता ने ETV भारत का तहे दिल से धन्यवाद दिया.
ETV भारत की टीम ने की गर्भवती महिला की मदद
बता दें कि लॉकडाउन के कारण लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में पिछले 10 दिनों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 56 नार्मल डिलिवरी और 10 सीजर डिलिवरी स्टाफ नर्स और डॉक्टरों ने कराया है, जो तारीफ के काबिल है. कोरिया विधायक गुलाब कमरो ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों और नर्सों को इस सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.