कोरिया: सोनहत विकासखण्ड के रोजगार सहायक पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि रोजगार सहायक सरपंच प्रत्याशी अपनी पत्नी के लिए धमकी देकर वोट मांग रहा है. रोजगार सहायक मनरेगा में कार्यरत मजदूरों से अपने पक्ष में वोट न देने पर काम न देने की धमकी दे रहा है. लोगों ने इसकी शिकायत SDM से की है.
ग्राम पंचायत केसगवा के सरपंच रहे रोजगार सहायक के पिता ने इस बार अपनी बहू यानी रोजगार सहायक की पत्नी को सरपंच पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. जिसे जिताने के लिए रोजगार सहायक चुनाव प्रचार में लगा है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि, मनरेगा कार्य के दौरान भी उन्हें अपने पक्ष में वोट करने की बात कही जा रही है.
पढ़े:कांकेर: कांग्रेस ने की चारामा नगर पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन शून्य करने की मांग
ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत
पक्ष में वोट न करने पर रोजगार सहायक द्वारा मजदूरों से कई तरह की बात बोला जा रहा है. जिससे प्रभावित होकर कुछ ग्रामीणों ने SDM से लिखित में शिकायत की है. ग्रामीणों ने मांग की है कि निर्वाचन तक रोजगार सहायक को दूसरे जगह भेज दिया जाए.