कोरिया : मनेंद्रगढ़ और कोरिया वन मंडल में इन दिनों हाथियों की आमद ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. वन विभाग के अधिकारी भी लोगों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. बार बार हो रही परेशानियों को देखते हुए अब लोग अब कोरिया और एमसीबी जिले में हाथियों के प्रवेश को रोकने के लिए स्थाई नीति बनाने की मांग शासन से कर रहे हैं . Elephants trample farmers crops in Koriya
कितने हाथियों का है दल : कटघोरा वन मंडल क्षेत्र (Katghora Forest Circle Area) की सीमाओं से कोरिया वन मंडल में प्रवेश करने वाले 15 सदस्यीय हाथियों के दल 1 सप्ताह से डेरा जमाए हुए है. ग्रामीणों की फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथी एक ही जगह जमें हैं.जिसके बाद ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं. हाथी दल के लगातार जिले में प्रवेश करने से ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग से अब राहत देने की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोरिया में वनपरिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात
कहां से आया है हाथी दल : कोरिया वनमंडल (Koriya Forest Circle) के एसडीओ का कहना है कि "'कटघोरा वन मंडल से प्रवेश करने वाले हाथियों के दल से लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है. हाथी दल को उनके नियमित सुरक्षित मार्ग से आगे बढ़ाने के लिए वन विभाग स्टाफ पूरी तरीके से तैनात और सक्रिय है. वहीं हाथियों द्वारा किए गए फसलों के नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है.''